
Aliganj, Etah : तहसील अलीगंज क्षेत्र के गांव नगला शरद में चारा कुटी मशीन से एक 16 वर्षीय लड़के का चारा काटते समय हाथ कट गया । परिजनों ने उसे सीएचसी अलीगंज में भर्ती कराया है l
ग्राम नगला शरद में अनुज पुत्र जय सिंह 16 वर्षीय अपने घर के निकट पशुओं के लिए कुटी मशीन से चारा काट रहा था। इसी दौरान उसका हाथ अचानक धान का चारे के साथ मशीन में चला गया। जिससे उसका एक हाथ कट गया। चीख पुकार सुनने पर अनिल और सूरजपाल ने तुरंत मशीन को बंद किया। और अनुज को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया ।
ग्रामीणों बताया की अनुज कुमार कल शाम 6:00 बजे लगभग धान का चारा कुटाई मशीन से काट रहा था ।और तभी उसका हाथ चारा के साथ मशीन चला गया ।और उसका हाथ कट गया ।अनुज के चीखने चिल्लाने पास में खड़े दो व्यक्तियो मशीन को बंद किया तथा और उसका हाथ से निकला तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया l










