Etah : वृहद पिंक रोजगार मेले में 159 अभ्यर्थियों का हुआ चयन

  • मारहरा के कल्याणी महिला महाविद्यालय में पिंक रोजगार मेले का हुआ आयोजन

Etah : जिला सेवायोजन अधिकारी विपिन कुमार यादव ने बताया है कि जिला सेवायोजन कार्यालय एवं कल्याणी गर्ल्स पी०जी० कालेज मारहरा के संयुक्त तत्वाधान में कल्याणी गर्ल्स पी० जी० कालेज में वृहद पिंक रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसमें 232 अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिनमें से 159 अभ्यर्थियों का विभिन्न कम्पनियों द्वारा चयन किया गया।

रोजगार मेले में 09 कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग किया गया पी०जी० टेक्नोलोजी कम्पनी ने 36 अभ्यर्थियों में से 20 अभ्यर्थियों का चयन, ब्राइट फयूचर ऑर्गेनिक हर्वल कं० ने 10 अभ्यर्थियो में से 8 का चयन, एल०आई०सी० ऑफ इंडिया कं० ने 06 में से 04 अभ्यर्थियों का चयन, निमिया हर्बल प्रा० लि० कं० ने 54 अभ्यर्थियों में से 43 का चयन, ग्रोफास्ट प्रा०लि० पां० ने 15 अभ्यर्थियो में से 13 का चयना, होली हब्स कम्पनी ने 50 अभ्यर्थियों में से 36 का चयन, लेगप्रो सोलूशन ने 19 अभ्यर्थियों में से 7 का चयन, एस०एन० स्टाफिंग कम्पनी ने 32 अभ्यर्थियो में से 22 का चयन, आर०एस०वी० ज्वाइन इण्डिया कम्पनी ने 10 अभ्यर्थियों में से 6 का चयन किया गया।

इस अवसर पर रवि वर्मा ब्लॉक प्रमुख, जिला सेवायोजन अधिकारी विपिन कुमार यादव कालेज प्रबंध निदेशक विजय प्रकाश यादव, प्राचार्य द्वारा छात्र एवं छात्राओं को आफर लेटर प्रदान किये गये। इस कार्यक्रम में कालेज के समस्त स्टाफ एवं कार्यालय के सूर्यकान्त सिंह प्र०स० बांके बिहारी व०स० राजकुमार गौड़ व०स०, प्रधान लिपिक सुरेन्द्र सिंह एवं आशीष यादव आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें