
Etah, Aliganj : प्रदेश सरकार द्वारा विद्युत उपभोक्ताओं हेतु चलाई गई सरचार्ज तथा मूल मे छूट की योजना के अंतर्गत इस योजना के तहत सोमवार को अलीगंज क्षेत्र के ग्राम गढ़िया जगन्नाथ ,नगला सियार, नगला मोच, गुवाहाटीया खुर्द, सहित अन्य गांव मे कैंप लगाया गया जहां बिजली बिल के 131 बकायादारो को बिजली बिल राहत योजना का लाभ मिला। विभाग को इन बकायादारों से कुल 11 लाख रुपए की वसूली प्राप्त हुई। कैंप का संचालन एसडीओ अतुल कुमार के निर्देशन में किया गया।
एसडीओ ने बताया कि लगभग 131 बिजली बिल बकायादारों से इस योजना का लाभ मिला। जिसमें कुल 11 लाख रुपए की वसूली हुई। इस राहत योजना से क्षेत्रीय जनता मे बड़ा ही खुशी का माहौल है। प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई योजना उपभोक्ताओं को बड़े ही लाभप्रद हो रही है। जिसके तहत बकाया बिल पर तथा मूल पर भी छूट मिल रही है। कैंप के आयोजन के अवसर पर जेई सुंदर कुमार,अतर सिंह, इंतजार खान तथा विभाग की अन्य टीम के सदस्य मौजूद रहे।











