ईओडब्ल्यू की कार्यशाला का आयोजन आज, मिलेगा नया लोगो

लखनऊ : आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन उत्तर प्रदेश द्वारा अमर शहीद चंद्रशेखर आज़ाद ऑडिटोरियम, सिग्नेचर बिल्डिंग में एक राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।

ईओडब्ल्यू के एडिशनल एसपी अशोक यादव के अनुसार, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश राजीव कृष्ण और गेस्ट स्पीकर अशोक कुमार, संयुक्त निदेशक सीबीआई, रहेंगे। इस महत्वपूर्ण कार्यशाला में वित्तीय अपराधों की विवेचना में उत्कृष्टता, नवाचार और जनजागरूकता को बढ़ावा देने के लिए चार प्रमुख नवाचारों एवं ईओडब्ल्यू के नवीन लोगो का अनावरण भी किया जाएगा।

केस मैनेजमेंट सिस्टम, विवेचना की ऑनलाइन मॉनीटरिंग, जन-जागरूकता के लिए बुकलेट, पैम्फलेट तथा जनसाधारण को सचेत करने के लिए लघु फिल्म जैसे नवाचारों पर ध्यान दिया जाएगा। इस कार्यशाला में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, सीबीआई के प्रतिनिधि, बैंकिंग एवं वित्तीय संस्थानों के अधिकारी भाग लेंगे।

ये भी पढ़ें: मेरठ: ट्रक से टायर चुराकर भाग रहे बदमाशों से मुठभेड़, पांच गिरफ्तार

AI News : ये 40 नौकरियां हैं AI प्रहार से सुरक्षित, माइक्रोसॉफ्ट की रिपोर्ट ने बताया भरोसेमंद सच

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें