छह लाख मार्जिन मनी ऋण गबन करने वाला ईओडब्ल्यू की गिरफ्त में

लखनऊ: उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक वित्तीय एवं विकास निगम लिमिटेड लखनऊ द्वारा छह लाख से अधिक की वितरित मार्जिन मनी ऋण का गबन करने वाले अभियुक्त को ईओडब्लू ने धर दबोचा। गबन प्रकरण के शेष 8 वांछित अभियुक्तों के विरूद्व दबिश देने में ईओडब्ल्यू की टीम लगी हुई है।

अल्पसंख्यक कल्याण वित्तीय एवं विकास लि. द्वारा वर्ष 1996 से अप्रैल 2000 के मध्य मार्जिन मनी ऋण का वितरण किया गया, जिसमें फर्जी अभिलेख तैयार कर निगम मुख्यालय के अधिकारी,कर्मचारियों से मिली भगत कर फर्जी नाम पते से जिला प्रबन्धक उत्तर प्रदेश वित्तीय एवं विकास निगम गाजीपुर, अपर जिला विकास अधिकारी ;समाज कल्याण, गाजीपुर व सम्बन्धित बैंक की फर्जी तौर पर औपचारिकताऐ पूर्ण कर मार्जिन मनी प्राप्त कर गबन कर लिया।

ईओडब्लू के अधिकारियों के अनुसार विवेचना से कुल 13 अभियुक्तों की संलिप्तता पायी गयी थी, जिसमें संलिप्त अभियुक्त खुर्शीद अहमद पुत्र वकील अहमद सिद्दीकी,तत्कालीन फील्ड आफिसर अल्पसंख्यक वित्तीय एवं विकास निगम जवाहर भवन लखनऊ को उसके निवास स्थान थाना वजीरगंज से गिरफ्तार कर लिया गया। खुर्शीद अहमद ने बैंक की फर्जी तौर पर औपचारिकताऐ पूर्ण कर मार्जिन मनी प्राप्त कर 6.42 लाख गबन कर लिया ।

ये भी पढ़ें: बहराइच: खुटेहना की सहकारी समिति बदहाल, मरम्मत की मांग

बहराइच: सड़क की उपेक्षा से सड़क हादसों का खतरा, ग्रामीणों ने प्रशासन से की शिकायत

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें