
लखनऊ। वर्ष 2010-11 में हुये करीब 4 करोड़ के अल्पसंख्यक प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति घोटाले से सम्बन्धित 2 अभियुक्तों को ईओडब्लू टीम ने गिरफ्तार कर लिया है।
4 करोड़ रूपये के गबन में वाँछित चल रहे अभियुक्त धर्मपाल सिंह उर्फ ब्रहमपाल पुत्र दल्ली सिंह निवासी गॉव गढीना थाना फलावदा जनपद.मेरठ, मोहसीना खान पत्नी नूर अहमद निवासी म.नं.1456 गली नं..6,डी ब्लाक जाकिर कालोनी थाना लोहियानगर मेरठ,को ईओडब्ल्यू की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। गौरतलब है कि मेरठ में भारत सरकार द्वारा दी जाने वाली अल्पसंख्यक प्री मेट्रिक छात्रवृत्ति को स्कूल,मदरसों के संचालकों,प्रधानाध्यापक, प्रबन्धक द्वारा तत्कालीन जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मेरठ एवं अन्य की मिलीभगत से धोखाधडी करके अल्पसंख्यक छात्रों को वितरित की जाने वाली छात्रवृत्ति की धनराशि हड़प ली। करीब 4 करोड़ रूपये हड़पने के घोटाले में ये आरोपी फरार चल रहे थे।