भोपाल में स्वामी विवेकानंद जयंती पर उत्साहपूर्ण युवा दिवस समारोह

भोपाल । स्वामी विवेकानंद जयंती पर आज प्रदेशभर में युवा दिवस उत्साह के साथ मनाया गया। राजधानी भोपाल में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय में विद्यार्थियों के साथ योग किया और सामूहिक सूर्य नमस्कार में भाग लिया। कार्यक्रम में मंत्री कृष्णा गौर, मंत्री राकेश सिंह तथा भोपाल महापौर मालती राय विशेष रूप से उपस्थित रहीं। इस अवसर पर भोपाल सहित प्रदेश के सभी जिलों के विद्यालयों में सामूहिक सूर्य नमस्कार और योग कार्यक्रम आयोजित किए गए।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद सूर्य नमस्कार कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने पूरी दुनिया में सनातन संस्कृति का परचम लहराया और “वसुधैव कुटुंबकम्” का संदेश दिया। उन्होंने युवाओं को आत्मविश्वास, अनुशासन और राष्ट्रसेवा के लिए प्रेरित किया। सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में स्वामी विवेकानंद जयंती को एक नए और व्यापक स्वरूप में मनाया जा रहा है, जो भारत की सांस्कृतिक चेतना को मजबूत करता है।


युवा दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री ने युवाओं से नशे और बुरी आदतों से दूर रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि आज का युवा तेजी से नशे की ओर बढ़ रहा है, जो समाज के लिए चिंता का विषय है। हर युवा को प्रतिदिन कम से कम आधा घंटा योग और व्यायाम के लिए अवश्य निकालना चाहिए। साथ ही उन्होंने युवाओं में घटती पढ़ने की आदत पर चिंता जताते हुए कहा कि खेलकूद और योग के साथ-साथ अध्ययन की आदत भी जरूरी है। पाठ्यक्रम के अलावा रुचिकर विषयों और पुस्तकों का अध्ययन भी युवाओं को करना चाहिए।


“गर्व से कहो, हम हिंदू हैं” मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि यदि पूरा योग करना संभव न हो, तो केवल सूर्य नमस्कार करना भी पर्याप्त है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का शताब्दी वर्ष चल रहा है, जिसके तहत देशभर में विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। अपने संबोधन के अंत में मुख्यमंत्री ने कहा—“गर्व से कहिए, हम हिंदू हैं।” कार्यक्रम के दौरान रेडियो के माध्यम से सामूहिक वंदे मातरम् गान किया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें