तुर्किये और चीन के सामान के बहिष्कार को लेकर व्यापारियों में दिखा जोश

लखीमपुर खीरी : देश की सुरक्षा और आत्मनिर्भरता के उद्देश्य से व्यापारियों द्वारा तुर्किये और चीन के सामान के बहिष्कार को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत सोमवार को सदर चौराहे पर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल की ओर से एक जनजागरण अभियान चलाया गया। इस दौरान नगर के दुकानदारों से संपर्क कर उन्हें तुर्किये और चीन से आने वाले उत्पादों का बहिष्कार करने के लिए प्रेरित किया गया।कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे जिला अध्यक्ष अरुण अवस्थी ने कहा कि तुर्किये भारत से व्यापार कर अरबों रुपये की कमाई करता है और उसी धन का उपयोग भारत विरोधी गतिविधियों व पाकिस्तान जैसे शत्रु देश की सहायता में करता है। उन्होंने बताया कि तुर्किये से भारत में सेब, कपड़े, मेवा आदि का भारी मात्रा में आयात होता है, जिससे हर साल हजारों करोड़ रुपये का लाभ उसे होता है। यदि यह व्यापार बंद होता है, तो तुर्किये की आय में 15 प्रतिशत तक की गिरावट आएगी जिससे वह आर्थिक रूप से कमजोर होगा। अवस्थी ने दुकानदारों से अपील की कि वह न केवल तुर्किये, बल्कि चीन के सामान का भी बहिष्कार करें। उन्होंने कहा कि चीन और अजरबैजान जैसे देशों की नीति भी भारत विरोधी रही है, ऐसे में राष्ट्रहित में इन देशों से व्यापार समाप्त करना आज की आवश्यकता है। नगर अध्यक्ष विनोद स्वर्णकार ने कहा कि गोला के व्यापारी इस राष्ट्रव्यापी मुहिम का हिस्सा बनकर गर्व महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब-जब देश ने पुकारा है, व्यापारियों ने बढ़-चढ़कर योगदान दिया है। इस मौके पर प्रमुख रूप से प्रवीण गुप्ता, विजय गुप्ता, अली हुसैन, लियाकत हुसैन, शिवम गुप्ता, अमित त्रिपाठी, किशन सोनी, असद खान, आदित्य गुप्ता, राजीव सिंह, अशोक तिवारी सहित अनेक व्यापारी व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत जो लोकसभा जीतता है विधानसभी जीतता है संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु