इस एक्ट्रेस की है ऐसी गंदी आदत, जिसे जानकर बड़े-बड़े हो गए हैरान….

ऐसी कई मॉडल्स है जिनका कुछ न कुछ अलग अंदाज होता है. हॉट और सेक्सी दिखने के लिए कुछ न कुछ अलग उपाय करती है. मगर हॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस जेनिफर एनिस्टर ने अपने बारे में बयान किया उसे सुनकर बड़े बडो के रौंगटे खड़े हो गए. आपको बता दे जब जेनिफर अपने जीवन का एक राज़ मीडिया को बताया है जिसे सुनकर हर कोई हैरान है। उन्होंने बताया कि उन्हें न्यूड होकर टीवी देखना पसंद है। डेलीमेल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एनिस्टन ने ‘द एलेन डीजेनेरेस शो’ पर पूछे गए प्रश्नों के जवाब में उन्होंने यह खुलासा किया।

यह पूछे जाने पर कि पैसे कमाने के लिए अब तक उन्होंने सबसे अजीब चीज क्या की, इस पर एनिस्टन ने कहा, “मैंने नौंवी कक्षा में बाल कटाए और इससे मुझे एक हेयरकट पर 10 डॉलर मिले।”

आईएएनएस के मुताबिक जब होस्ट ने एक्ट्रेस से एक और सवाल किया, “प्यार करने, नहाने और तैरने के अलावा आपको न्यूड होकर और क्या करना पसंद है?” जवाब में एनिस्टन ने कहा, “उन्हें न्यूड होकर टीवी देखना पसंद है।” उनके इस जवाब से होस्ट भी हैरान हो गईं। एनिस्टन ने मशहूर टीवी सीरीज फ्रेंड्स में काम किया है और इसी शो से उनकी पहचान बनी थी।एनिस्टन, अभिनय के अलावा फिल्म प्रोडक्शन का भी काम संभालती हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें