
- दिए संयुक्त टीम गठित करने के निर्देश
Lucknow : कई स्थानों पर खुले ट्रांसफार्मर जाली से कवर नहीं होने तथा लटके हुए तारों पर रविवार को ऊर्जा मंत्री का पारा चढ़ा हुआ नजर आया। अधिकारियों को फटकार लगाते हुए सभी खुले ट्रांसफार्मरों को तुरंत सुरक्षा कवच जाली कवर से ढकने, लटके हुए व झूलते तारों को व्यवस्थित करने व विद्युत सुरक्षा के मामलों में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं करने की चेतावनी अधिकारियों को दी।
ऊर्जा मंत्री ए.के.शर्मा ने ऊर्जा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में उन्होंने विद्युत सुरक्षा, उपभोक्ता सेवाओं, रखरखाव कार्यों, और बिजली आपूर्ति की गुणवत्ता से संबंधित विषयों की विस्तार से समीक्षा की।बैठक के दौरान मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि विद्युत आपूर्ति का सुरक्षित,व्यवस्थित और विश्वसनीय होना अत्यंत आवश्यक है क्योंकि वाराणसी में प्रतिदिन लाखों श्रद्धालु और पर्यटक आते हैं। विद्युत व्यवस्था में कोई भी लापरवाही सीधे जनता की सुरक्षा से जुड़ी होती है इसलिए अधिकारी जिम्मेदारी के साथ कार्य करें।
विद्युत सुरक्षा से जुड़े बिंदुओं का समग्र सर्वेक्षण करे। एक बार में संपूर्ण सुरक्षा और सुधार अभियान चलाते हुए वन टाइम सर्विस ड्राइव चलाया जाए। इस ड्राइव के तहत खुले ट्रांसफार्मर, झूलते तार, टूटी-फूटी केबल और पुराने विद्युत पोल की पहचान कर उन्हें सुरक्षित और व्यवस्थित रूप से ठीक किया जाए। यह कार्य सिर्फ औपचारिकता नहीं बल्कि जन सुरक्षा का अभियान है इसके लिए हर जोन और उपकेंद्र स्तर पर जिम्मेदारी तय की जाए और दैनिक प्रगति रिपोर्ट बनाई जाए।
बैठक में ऊर्जा मंत्री ने वाराणसी एवं आस-पास के जनपदों में चल रही विद्युत आधुनिकीकरण परियोजनाओं जैसे भूमिगत केबलिंग और सबस्टेशन उन्नयन कार्यों की भी समीक्षा की। बैठक के दौरान पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के एमडी शंभू कुमार सभी अधिशासी अभियंता एवं अन्य संबंधित अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े : Mathura : जाम से कराह उठा वृंदावन, भक्तों की यात्रा बनी परेशानी का कारण
यश का अगला धमाका: पीएस मिथ्रन के साथ साइंस-फिक्शन थ्रिलर, 2026 में शुरू होगी शूटिंग!