ऊर्जा मंत्री की संवेदनशीलता ने बचाई ट्रेन से टकराई गाय की जान

Lucknow : नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के.शर्मा की संवदेनशीलता रंग लाई और उनके प्रयासों से एक गाय को जीवनदान मिला। सफर के दौरान भी ऊर्जा मंत्री ने अधिकारियों को फोन कर घटनास्थल तक पहुंचने और गाय को बचाने के निर्देश देने के साथ उसकी मानिटरिंग भी करते रहे जिससे गाय मरणासन्न हालत से बाहर निकलकर नया जीवन पा सकी।

ऊर्जा मंत्री को ज्ञात हुआ कि उन्नाव रेलवे स्टेशन से सटे बालामऊ रेल ट्रैक पर एक गाय ट्रेन से टकराकर और बुरी तरह चोटिल होकर गहरी खाई में गिर पड़ी है। गाय बुरी तरह घायल है और दर्द से तड़प रही है। खाई गहरी है, पानी ज़्यादा है, इसलिए घायल गाय के स्वयं से निकल पाने की कोई उम्मीद नहीं है। ऊर्जा मंत्री उस समय दिल्ली की फ्लाइट की प्रक्रिया में थे लेकिन उन्होंने निदेशक,नगरीय प्रशासन को कहा कि तुरंत ही लखनऊ नगर निगम और उन्नाव नगरपालिका से मानव बल तथा मशीनें लेकर उच्च अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच कर गाय को बचावें।

उन्नाव नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी अपनी क्विक रिस्पांस टीम उपयोगी मशीनें और संसाधन लेकर निकल पड़े। हादसा रेलवे ट्रैक के किनारे का था इसलिए ऊर्जा मंत्री ने रेल मंत्री को रेल अधिकारियों को सहयोग के लिए निर्देशित करने का निवेदन किया। रेलमंत्री ने तुरंत रेलअधिकारियों को सक्रिय किया। ऊर्जा मंत्री जहाज में बैठकर उसके उड़ने तक लगातार अधिकारियों से मॉनिटरिंग करते रहे लेकिन संयोग से जहाज भी देर से उड़ा।

उन्नाव नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी और उनकी टीम,रेलवे के अधिकारियों ने एक घंटे से ज़्यादा की मशक्कत के बाद गाय को सुरक्षित खाई से निकाल लिया और मौके पर ही पशु चिकित्सक बुलाकर प्राथमिक उपचार करा दिया।

उसके बाद रेलवे ने स्पेशल रैक लगाकर गाय को रेलवे स्टेशन तक पहुंचाया,जिसके बाद गाय को उन्नाव के एक सामाजिक पशु उपचार केंद्र में अधिशासी अधिकारी द्वारा पहुंचा दिया गया है। गाय को गंभीर चोट लगी है लेकिन स्थिति नियंत्रण में है, उपचार हो रहा है।

ये भी पढ़ें: Gonda : शिक्षक की संदिग्ध मौत, कमरे में फांसी पर लटका मिला शव

Kannauj : दीपावली से पहले फूड विभाग का सख्त एक्शन, दुकानों से खाद्य पदार्थों के नमूने लिए

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें