
- ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने बिजली विभाग की समीक्षा बैठक में दिए महत्वपूर्ण निर्देश
लखनऊ। नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने शक्ति भवन में विद्युत विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विभागीय समीक्षा बैठक की। इस बैठक में ऊर्जा मंत्री ने बिजली चोरी रोकने, विजिलेंस की कार्यवाही को प्रभावी बनाने, और आगामी त्योहारी सीजन में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश दिए।
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि विद्युत चोरी पर लगाम लगाने के लिए सबसे पहले उन फीडरों पर कार्रवाई की जाए, जहां 50 प्रतिशत से अधिक बिजली चोरी हो रही है। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि ऐसे फीडरों पर स्मार्ट मीटर लगाना प्राथमिकता में रखा जाए।
श्री शर्मा ने कहा कि विजिलेंस एक्टिविटी को और अधिक प्रभावी बनाया जाए। उन्होंने दो टूक कहा कि विजिलेंस की कार्रवाई केवल उन्हीं फीडरों पर होनी चाहिए जहां नुकसान ज्यादा है। विजिलेंस टीमें अपनी मर्जी से कहीं भी छापेमारी न करें। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि विजिलेंस की कार्यवाही के दौरान गरीब एवं छोटे उपभोक्ताओं को बिल्कुल भी परेशान न किया जाए। विद्युत चोरी रोकने के नाम पर किसी का भी उत्पीड़न न किया जाए।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि हाई लॉस एरिया में भी ट्रांसफार्मर समय पर बदले जाएं। उन्होंने कहा कि बिल चुकाने वाले उपभोक्ताओं को किसी भी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए समयबद्ध तरीके से मरम्मत और बदलने की कार्रवाई की जाए।
ऊर्जा मंत्री ने अधिकारियों को अलर्ट मोड में रहने को कहा। उन्होंने कहा कि आगामी नवरात्रि, दशहरा और दीपावली जैसे बड़े त्योहारों के दौरान प्रदेशवासियों को निर्बाध विद्युत आपूर्ति मिले, इसके लिए सभी आवश्यक तैयारी समय रहते पूरी की जाए। बैठक के दौरान डीजी विजिलेंस जय नारायण सिंह, चेयरमैन आशीष गोयल, प्रबंध निदेशक यूपीपीसीएल पंकज कुमार सहित सभी डिस्कॉम के एमडी वर्चुवल जुड़े रहे।