उधमपुर के मजालता में आतंकियों से मुठभेड़, एसओजी के दो और जवान घायल

उधमपुर : उधमपुर जिले के मजालता क्षेत्र में सोमवार शाम आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ के दौरान स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) के दो और जवान घायल हो गए। क्षेत्र में तलाशी अभियान फिलहाल जारी है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि गोलीबारी के दौरान एसओजी के दो और जवान घायल हो गए हैं जबकि आतंकवादियों को भी चोटें आई हैं। इससे पहले मुठभेड़ में एसओजी का एक जवान गंभीर रूप से घायल होने के बाद बलिदान हो गया था। बलिदानी जवान की पहचान अमजद पठान निवासी मेंढर पुंछ के रूप में हुई है।

सोमवार शाम मजालता क्षेत्र के सोअन मारथा गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी की खास खुफिया जानकारी के आधार पर सुरक्षा बलों ने घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई। आतंकवादियों की भारी गोलीबारी पर सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की जिससे दोनों तरफ से भीषण गोलीबारी हुई।

सूत्रों ने बताया कि गोलीबारी अब बंद हो गई है हालांकि पूरे इलाके को कड़ी सुरक्षा घेरे में रखा गया है। छिपे हुए आतंकवादियों को खत्म करने के लिए भागने के सभी रास्ते बंद कर दिए गए हैं। इलाके में अभी भी सुरक्षा बल तैनात हैं और तलाशी अभियान जारी है। आगे की जानकारी का इंतजार है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें