यूपी में बड़ा एनकाउंटर! हापुड़ में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का शातिर शूटर मारा गया, एक साथी फरार

UP Encounter News : हापुड़ में नोएडा एसटीएफ और दिल्ली स्पेशल सेल की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शार्प शूटर नवीन कुमार को मुठभेड़ में मार गिराया है। यह मुठभेड़ कोतवाली क्षेत्र के आनंद विहार में हुई, जहां पुलिस को इनपुट मिला था कि गैंग का यह बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के इरादे से हापुड़ की ओर आ रहा है।

मुठभेड़ के दौरान दोनों टीमों ने सतर्कता दिखाते हुए गोलीबारी की, जिसमें नवीन कुमार मारा गया। उसके पास से एक बाइक, पिस्टल, दो कारतूस और एक खोखा भी बरामद हुआ है। नवीन कुमार गाजियाबाद के लोनी का निवासी था, और उस पर दिल्ली तथा उत्तर प्रदेश के कई जिलों में कुल 20 आपराधिक मुकदमे दर्ज थे, जिनमें हत्या, रंगदारी और अन्य संगीन मामले शामिल हैं।

एसपी ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि नवीन कुमार का साथी भागने में कामयाब रहा है। पुलिस की संयुक्त टीम ने इस कार्रवाई को गंभीरता से लेते हुए और इनपुट पर कार्रवाई कर सुनिश्चित किया कि गैंग के अन्य सदस्यों को भी जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

यह भी पढ़े : जालौन : घर में खाना बनाते समय फटा गैस सिलेंडर, रेगुलेटर में लगी थी आग

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत