छत्तीसगढ़ में एक करोड़ के इनामी मनोज का एनकाउंटर, अन्य 9 नक्सली ढेर

छत्तीसगढ़, गरियाबंद : राज्य में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों की कार्रवाई ने एक बार फिर सफलता का परचम लहराया। गरियाबंद जिले के शोभा और मैनपुर थाना क्षेत्र के घने जंगलों में शुक्रवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच एक भीषण मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में सीसी सदस्य मनोज उर्फ बालकृष्ण समेत 10 नक्सली ढेर हो गए। यह छत्तीसगढ़ पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा बलों के लिए एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।

मारे गए नक्सलियों में सीसी मेंबर बालकृष्ण उर्फ बालन्ना, रामचंद्र, राजेंद्र, गोलकोंडा राजेंद्र, चिन्नी और मनोज शामिल हैं। इनकी उम्र 58 वर्ष बताई जा रही है। बालकृष्ण तेलंगाना के वारंगल जिले का निवासी था और उस पर एक करोड़ रुपये का इनाम रखा गया था।

रायपुर रेंज के आईजी अमरेश मिश्रा ने बताया कि एनकाउंटर अभी भी जारी है और रुक-रुक कर गोलीबारी हो रही है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार कई अन्य नक्सली भी मुठभेड़ में मारे जाने की संभावना है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों ने पूरी रणनीति के तहत ऑपरेशन किया और इसे सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया।

सुरक्षा बलों की इस कार्रवाई से जिले में नक्सलियों की गतिविधियों पर बड़ा धक्का लगा है और क्षेत्र में शांति बहाल करने में मदद मिलेगी। अधिकारियों का कहना है कि आगे भी इस तरह के अभियान चलाए जाएंगे, ताकि नक्सली संगठन कमजोर हों और नागरिक सुरक्षित महसूस कर सकें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें