
Rohtak Father-Son Murder Case : हरियाणा के रोहतक के आईएमटी इलाके में पिता-पुत्र की हत्या के मुख्य आरोपी संजय और उसके साथियों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में दोनों पक्षों के बीच फायरिंग हुई, जिसमें मुख्य आरोपी संजय के पैर में गोली लगी है। उसके दो अन्य साथी भी घायल हुए हैं। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनका अस्पताल में इलाज शुरू कर दिया है।
पुलिस के अनुसार, बलियाना डबल मर्डर मामले के तीन आरोपी आईएमटी इलाके में घूम रहे थे। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और उन्हें रोकने का प्रयास किया। आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई। मुठभेड़ के बाद तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है। अब पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।
यह मुठभेड़ 7 नवंबर को गांव बलियाना में हुई हत्या की घटना से जुड़ी है, जिसमें धर्मबीर और उनके बेटे दीपक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। आरोपियों ने पहले दीपक से उसके पिता का नाम पूछा और फिर उसकी छाती में गोली मार दी। इसके बाद वे धर्मबीर के घर पहुंचे और उन्हें भी गोली मारी, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
ग्रामीणों के अनुसार, इस हत्याकांड का कारण पुरानी रंजिश है। वर्ष 2023 में सचिन उर्फ सागर ने किरयाणा दुकानदार जगबीर की गोली मारकर हत्या कर दी थी। उसके परिवार और भाइयों को धमकियां मिल रही थीं कि वे इस हत्याकांड का बदला लेंगे। जगबीर की हत्या के बाद उसके परिवार को गांव छोड़ना पड़ा था। सचिन उर्फ सागर ने अपने भाई दीपक और पिता धर्मबीर की चिता देखकर बदला लेने की धमकी दी थी, जिसे अब आरोपियों ने अंजाम दिया है।
यह भी पढ़े : बिहार चुनाव रिजल्ट : खेसारी लाल यादव जीत रहे सीट? इस सीट पर भाजपा लगाएगी हैट्रिक














