झाँसी में मुठभेड़ : महिला हत्याकांड का वांछित बदमाश अनिल वर्मा घायल, पुलिस ने किया गिरफ्तार

झाँसी। टहरौली थाना क्षेत्र में बीते दिनों कुम्हरिया गांव में हुई महिला हत्या कांड के वांछित अभियुक्त अनिल वर्मा को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। इस दौरान पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लग गई। घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने उसके पास से हत्या के समय लूटे गए करीब 8 लाख रुपये के आभूषण भी बरामद कर लिए हैं।

घटना सोमवार देर रात करीब 10 बजे बघैरा के घुरैया तिराहे के पास हुई। पुलिस को सूचना मिली थी कि कुम्हरिया गांव हत्याकांड में वांछित अनिल वर्मा किसी रिश्तेदार के यहां ज्वैलरी पहुंचाने के इरादे से घुरैया रोड से निकलने वाला है। सूचना मिलते ही स्वाट टीम प्रभारी एवं थाना प्रभारी टहरौली ने अपनी टीम के साथ घेराबंदी कर चेकिंग शुरू कर दी। इसी दौरान एक संदिग्ध बाइक सवार आता दिखा। पुलिस ने रुकने का इशारा किया, लेकिन उसने बाइक दौड़ा दी और पुलिस पर फायर कर दिया।

जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें अनिल वर्मा के पैर में गोली लग गई। घायल बदमाश को मौके पर दबोच लिया गया। पूछताछ में उसने कुम्हरिया कांड में शामिल होने की बात कबूली। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर हत्या के समय लूटे गए 8 लाख रुपये के जेवरात भी बरामद कर लिए।

घटना की जानकारी मिलते ही एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि अनिल वर्मा की गिरफ्तारी से हत्या कांड का एक और बड़ा राज खुला है। इससे पहले मृतका की बहू पूजा राजपूत और उसकी बहन कमला को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी टहरौली अरुण कुमार राय, थाना प्रभारी टहरौली सुरेश कुमार, उल्दन थाना प्रभारी दिनेश कुमार सहित भारी पुलिस बल तैनात रहा।

एसपी सिटी ने बताया कि घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। उसके खिलाफ हत्या, पुलिस पर फायरिंग समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें: मोदी सरकार की नई स्कीम से खुलेगा नौकरी का पिटारा, 3.5 करोड़ युवाओं को मिलेगा रोजगार का मौका!

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें