गाजीपुर में मुठभेड़ : पुलिस की गोली से घायल हुए दो शातिर बदमाश

  • क्षेत्र में गोली चलाकर दहशत फैला रहे थे बदमाश
  • एक सप्ताह पहले एक नर्मिंग होम पर चलाये थे गोली

नंदगंज, गाजीपुर। नंदगंज पुलिस एवं स्वॉट टीम ने क्षेत्र में फायरिंग कर सनसनी फैलाने वाले दो बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गये। दोनों के पैर में गोली लगी है। बदमाशों के कब्जे से एक पिस्टल, एक खोखा कारतूस,एक कारतूस मैगजीन के साथ तथा एक तमंचा व एक खोखा बरामद किया है। बताया जाता है कि नंदगंज क्षेत्र में एक नर्सिंग होम पर गोली चलाकर दहशत फैलाने वाले बदमाशों की पुलिस तलाश कर रही थी।

थानाध्यक्ष ब्रृजेश गुप्ता तथा स्वॉट प्रभारी रोहित कुमार मिश्रा पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में वाहन चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि नर्सिंग होम में गोली चलाने वाले बदमाश बरहपुर के पास घूम रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस हरकत में आयी और बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए बरहपुर पहुंच गयी। पुलिस को देखते ही बदमाश भागने लगे। पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया।

पूछताछ में दोनों ने अपना नाम सकरा गांव हाल पता ग्राम बरहपुर निवासी अमन यादव तथा करंडा के बेलसड़ी निवासी अमन यादव बताया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त असलहा बरामद करने के लिए उसके निशानदेही पर बरहपुर ले गये। बदमाशों ने मौका देखकर पिस्टल से पुलिस टीम पर फायरिंग करने लगे। पुलिस टीम ने बचाव करते हुए जवाबी फायरिंग किया। गोली दोनों बदमाशों के पैर में लगी।

दोनों घायल हो गये। दोनों को प्राथमिक उपचार के लिए पीएचसी भेजा गया । थानाध्यक्ष बृजेश गुप्ता ने बताया कि पकड़े गये दोनों बदमाशों पर थाने में कई मुकदमें दर्ज है।

यह भी पढ़ें – आतंकवाद के खिलाफ नहीं होगी ढिलाई : एयरफोर्स ने दिया साफ संकेत…अभी और भी बाकी है, पाकिस्तान में मचा हड़कंप
https://bhaskardigital.com/there-will-be-no-leniency-against-terrorism-air-force-gave-a-clear-signal-more-is-yet-to-come-there-is-panic-in-pakistan/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें