निक्की को जिंदा जलाने वाले पति का एनकाउंटर, पुलिस से भाग समय विपिन के पैर में लगी गोली

ग्रेटर नोएडा : निक्की मर्डर केस में पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपी पति विपिन को एनकाउंटर में घायल कर गिरफ्तार किया। दहेज के लालच में निक्की को जिंदा जलाने का आरोप है। पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश में विपिन के पैर में गोली लगी। मृतका के बेटे ने पिता द्वारा मारपीट करने और आग लगाने की बात बताई है।

कासना कोतवाली के सिरसा गांव में दहेज लोभियों ने विवाहिता को आग से जलाकर मारा डाला। इस मामले को लेकर पुलिस तुरंत एक्शन मोड़ में आई और आरोपित को दबोच लिया। इस दौरान पुलिस हिरासत से आरोपित पति विपिन ने भागने का प्रयास किया। जिस पर पुलिस ने उसके पैर में गोली मारकर घायल कर दिया।

बेटे ने बयां की मां के साथ हुई बर्बरता की कहानी

सिरसा गांव में हुई महिला निक्की की जलाकर दर्दनाक मौत के मामले में निक्की के पांच वर्षीय बेटे का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में बच्चा मां के साथ पिता ने की मारपीट व बर्बरता की कहानी बयां करता नजर आ रहा है। बच्चा बताता है कि मां के साथ पहले उसके पिता ने मारपीट की। फिर पेट्रोल डालकर आग लगा दी।

परिवार में पसरा मातम

बेटी के साथ हुई बर्बारता व दर्दनाक घटना के बाद रूपबास गांव में मातम पसरा है। शांत्वना देने पहुंच रहे लोग भी पीड़ित स्वजन को रोता बिलखता देख अपने आंसू नहीं थाम पा रहे हैं। घटना के बाद से मृतका की मां मंजू सदमें में है। वह बार-बार बेहोश हो रही है। वहीं पिता भिखारी सिंह भी सदमें के कारण गुमसुम बैठे है। पीड़ित स्वजन का आरोप है कि विपिन शराब का आदि था। जिसके बाद से ही घर में झगड़े बढ़ गए थे। वह कुछ करता भी नहीं था।

पीड़िता के पिता ने कहा, “मेरी बड़ी बेटी ने मुझे कॉल कर मामले की जानकारी दी। हम लोग आनन-फानन में अस्पताल पहुंचे। ये लोग उसे आग के हवाले कर भाग गए थे। उनके पड़ोसी उसे फोर्टिस अस्पताल ले गए। जब ​​हम पहुंचे, तो वह 70 प्रतिशत जल चुकी थी। डॉक्टरों ने बेटी को सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया। हम एंबुलेंस बुक करके उसे सफदरजंग अस्पताल ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।”

उन्होंने आरोपितों को फांसी सजा दिए जाने की मांग करते हुए कहा कि उसकी (बेटी) सास ने उस पर मिट्टी का तेल डाला और उसके पति ने उसे आग लगा दी। अब जब मेरी बेटी मर चुकी है, तो उनकी दहेज की मांगें पूरी हो गई हैं। उन्होंने गाड़ी की डिमांड कर मेरी बेटी को प्रताड़ित किया।मेरी दोनों बेटियों की शादी एक ही परिवार में हुई थी। मेरे पोते ने भी सबको बताया है कि कैसे और क्या हुआ?”

2016 में हुई थी दो बेटियों की शादी

रूपबास गांव के भिखारी सिंह ने दिसंबर 2016 में अपनी बेटी कंचन व निक्की की शादी सिरसा गांव के रोहित व विपिन के साथ की थी। शादी में स्कॉर्पियो गाड़ी समेत दान-दहेज दिया। उसके बावजूद शादी के बाद से ही ससुराल के लोग 35 लाख रुपये की डिमांड कर रहे थे। उनकी दोनों बेटियों के साथ ससुराल के लोग मारपीट करते थे। कई बार पंचायत भी हुई थी।

यह भी पढ़े : दहेज के लिए पति बना हैवान! शादी में मिली स्कॉर्पियो फिर भी मांग रहे थे 35 लाख, बहू को जिंदा जला दिया

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें