
महराजगंज : उत्तर प्रदेश के महराजगंज जनपद के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र में पुलिस व गो तस्कर के बीच मुठभेड़ हुई है. पुलिस के साथ हुए मुठभेड़ में वांछित अपराधी सलीम के पैर में गोली लगी है जिसके बाद से पुलिस ने आरोपी गो तस्कर को सीएचसी परतावल में इलाज़ के लिए एडमिट करवाये है जहां उसका इलाज चल रहा है । जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी कि श्यामदेउरवा थाने में दर्ज मुकदमा का वांछित अपराधी सलीम किसी घटना को अंजाम देने के लिए जाने वाला था जिसके बाद पुलिस ने देर रात लगभग 2.30 बजे श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के बसवार नहर पुलिया के पास हुए मुठभेड़ में अपराधी को गिरफ्तार कर लिया । पुलिस के साथ हुए मुठभेड़ में सलीम के पैर में गोली लगी है जिसका इलाज कराया जा रहा है । श्यामदेउरवा थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि 28 वर्षीय वांछित अभियुक्त सलीम के पास से एक देशी तमंचा 315 बोर का एक अदद खोका कारतूस,315 बोर का जिंदा कारतूस और एक अपाची मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया है।