बर्खास्त होंगे गलत रीडिंग और गलत डाटा फीडिंग के कर्मचारी: डा.आशीष गोयल

  • स्मार्ट मीटर के साथ मिलेंगे बिजली के नये कनेक्शन

Lucknow: गलत रीडिंग लेने और गलत डेटा फ़ीड करने वाले कर्मचारियों को बर्खास्त किया जाए। लाईन हानियॉ कम करने के लिए मोहल्ला, गांव, कस्बे या क्षेत्र चयनित करके वहां कार्यवाही की जाए, इसकी पूरी जानकारी मुख्यालय भेजी जाय। प्रदेश के वितरण निगमों के कार्यो की समीक्षा बैठक में उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन के अध्यक्ष डॉ.आशीष कुमार गोयल ने अधिकारियों को यह निर्देश दिये।

समीक्षा बैठक में उन्होंने कर्मचारियों से कुछ अच्छे रिजल्ट देने की ओर प्रेरित करते हुए कहा कि आगामी त्योहारों को देखते हुये अभी से ऐसी कार्य योजना बनाइये जिससे कही कोई समस्या आपूर्ति में न रहे। धार्मिक कार्यों के लिए आसानी से विद्युत कनेक्शन प्राप्त हो। इस महीने प्रदेश के सभी डिवीजन में कम से कम एक एरिया चयनित करके उसके सुधार के लिये कार्य करिए। एरिया चयन के क्षेत्रों में विद्युत कार्यो के मानक जैसे बिल जमा करना, थ्रू रेट कम करना, लाइन हानियॉ आदि में सबसे ज्यादा खराब हैं उन्हें सुधार कर दिखाइए। विद्युत चोरी रोकने, लाइन हानियां कम करने और विद्युत बिल वसूलने के क्षेत्र में कुछ सफल और अनुकरणीय कार्य करके दिखाएं। कहीं भी कोई बड़ा विद्युत व्यवधान आए तो उसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को भी दें।

मीटर लगाने वाली कंपनियों को भी सख्त चेतावनी दी कि यदि निर्धारित लक्ष्य समय से पूरा नहीं किया गया तो उन्हें ब्लैकलिस्ट करने पर विचार किया जाएगा। बिजली के सभी नए कनेक्शन स्मार्ट मीटर के साथ ही दिए जाएं। जिन उपभोक्ताओं के मीटर खराब, जले हुए या किसी भी प्रकार से अनुपयुक्त हैं वहां शिकायतों का नियमानुसार समाधान कर स्मार्ट मीटर लगाए जाएँ।

इससे उपभोक्ताओं को सटीक बिलिंग मिलेगी और विभागीय पारदर्शिता भी निश्चित होगी। संविदा कर्मियों के अलावा सभी नियमित कर्मचारियों की भी बायोमैट्रिक उपस्थिति के आधार पर ही वेतन प्राप्त होगा जो बायोमैट्रिक उपस्थिति नही दर्ज करेंगे उनको तनख्वाह नहीं मिलेगी। अध्यक्ष ने कहा कि इस महीने के अंत में समीक्षा की जाएगी और सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले 10 अधिशासी, 4 अधीक्षण तथा 2 चीफ इंजीनियर के विरुद्ध कार्यवाही की जा सकती है।

ये भी पढ़ें: Maharajganj : प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में लापरवाही उजागर,करोड़ों की परियोजना पर भ्रष्टाचार के साए

मीरजापुर : विषाक्त पदार्थ खाने से युवक की मौत

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें