
बस्ती : पूर्व माध्यमिक विद्यालय रमवापुर राजा, विकास क्षेत्र दुबौलिया में आयोजित शिक्षक-अभिभावक बैठक को संबोधित करते हुए एसआरजी आशीष कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि पीटीएम अभिभावक-शिक्षक बैठक केवल औपचारिकता न होकर, एक दोतरफा संवाद का मंच होना चाहिए।
उन्होंने बताया कि दीक्षा एप्लीकेशन पर उपलब्ध वीडियो बच्चों की सीखने की प्रक्रिया को अधिक प्रभावी और रोचक बनाते हैं। यह पहल छात्रों में शैक्षिक समृद्धि लाने में कारगर साबित हो रही है। साथ ही, शारदा कार्यक्रम बच्चों के स्कूल में ठहराव को बढ़ावा देता है, जबकि निपुण भारत योजना भाषा और गणितीय दक्षताओं को मजबूत बनाने में सहायक सिद्ध हो रही है।
श्रीवास्तव ने कहा कि आईसीटी सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी का प्रयोग आज की शिक्षा व्यवस्था की अनिवार्य आवश्यकता है। तकनीक के माध्यम से ही बच्चे भविष्य में नई ऊँचाइयाँ प्राप्त कर सकते हैं।
बैठक में एआरपी अखण्ड प्रताप सिंह, जनपदीय स्काउट शिक्षक कुलदीप सिंह, घनश्याम पांडेय और रवीउल्लाह ने भी अपने विचार साझा किए। अभिभावकों ने बच्चों की पढ़ाई, अनुशासन और भविष्य की तैयारी को लेकर सुझाव दिए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष प्रह्लाद ने की। प्रधानाध्यापिका शारदा देवी, शिक्षिका इन्द्रावती, बेइला देवी, चन्द्र प्रकाश, ऊषा देवी, सीमा, श्लोका देवी, संजू, सूरज देवी, कमला देवी, मोना, रुना वर्मा, गोविंदा, अनीता, राजकुमार, अली हुसैन, मुस्तका, सुरेश कुमार, रामदेव, रामनाथ, सौम्या, सुनीता देवी, गुजराती, सुन्दरम शर्मा, श्रवण कुमार, रामललित, सौरभ सहित तमाम अभिभावकों ने सक्रिय सहभागिता निभाई।
विद्यालय और घर के बीच मजबूत तालमेल ही बच्चों की सफलता की कुंजी है।
ये भी पढ़े: सीतापुर : पत्नी के वियोग में कीटनाशक दवा पीने से युवक की मौत
प्रतापगढ़ : पुलिस मुठभेड़ के दौरान पचास हजार का ईनामी गिरफ्तार