
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का हेलीकॉप्टर की फाजिलनगर में फ्यूल की कमी की वजह से इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। इस खबर से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। हालांकि पायलट की सूझबूझ से बड़ा हादसा होते-होते टल गया। पायलट ने नगर पंचायत के पावानगर इंटर कॉलेज में हेलीकॉप्टर को सुरक्षित उतारा। केशव फाजिलनगर में सभा को संबोधित करने जा रहे थे।