Elon Musk की यह कंपनी कर रही हायरिंग, माइक्रोसॉफ्ट को टक्कर देने का है इरादा

अमेरिकी अरबपति एलन मस्क ने हाल ही में एक नई सॉफ्टवेयर कंपनी मैक्रोहार्ड की घोषणा की है। यह कंपनी पूरी तरह AI सॉफ्टवेयर पर काम करेगी और इसका मकसद माइक्रोसॉफ्ट को टक्कर देना है। मस्क ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बताया कि अब इस कंपनी के लिए हायरिंग शुरू हो गई है और उन्होंने लोगों से इस प्रोजेक्ट में शामिल होने का आग्रह किया है।

माइक्रोसॉफ्ट को टक्कर

मस्क ने अपनी नई कंपनी का नाम जानबूझकर “मैक्रोहार्ड” रखा है, जो माइक्रोसॉफ्ट का उलटा लगता है। उनका कहना है कि रॉकेट और कार कंपनियों को बड़ी फैक्ट्रियों की जरूरत होती है, लेकिन सॉफ्टवेयर कंपनी AI की मदद से आसानी से बनाई जा सकती है। मस्क का लक्ष्य ऐसे सॉफ्टवेयर बनाना है, जिसमें एक साथ काम करने वाले AI एजेंट्स काम करेंगे।

नई टीम में हायरिंग

xAI के को-फाउंडर Yuhuai Wu ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म “एक्स” पर पोस्ट करके हायरिंग की जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि कंप्यूटर कंट्रोल एजेंट्स बनाने वाली टीम के लिए उम्मीदवारों की जरूरत है। Wu ने कहा कि मैक्रोहार्ड बनाने के लिए उनके साथ जुड़ें। मस्क ने इस पोस्ट को रीपोस्ट भी किया है और उन्होंने उम्मीद जताई है कि अगले साल तक बड़ी सफलता मिलने की संभावना है।

मुकाबला दिलचस्प होने वाला है

माइक्रोसॉफ्ट पहले ही विंडोज, ऑफिस और OpenAI के साथ साझेदारी के माध्यम से AI में भारी निवेश कर रही है। दूसरी ओर, मैक्रोहार्ड अभी शुरुआत कर रही है, लेकिन मस्क की कंपनियों की परंपरा रही है कि वे अप्रत्याशित कदम उठाकर दुनिया को चौंकाने में माहिर हैं। टेस्ला से लेकर स्पेसएक्स तक, उन्होंने पूरी इंडस्ट्री को बदलकर रख दिया है।

इस टक्कर को देखना निश्चित ही रोचक होगा, क्योंकि AI सॉफ्टवेयर की दुनिया में यह नया मुकाबला कई बदलाव ला सकता है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें