एलन मस्क ने ट्रंप को दी चुनौती, बोले- ‘सांसदों ने बिग ब्यूटीफुल बिल का किया समर्थन तो बना लूंगा नई पार्टी’

Elon Musk New Party : दुनिया के मशहूर उद्योगपति और टेस्ला- स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रस्तावित बड़े टैक्स कट और खर्च बिल की कठोर निंदा की है। उन्होंने स्पष्ट रूप से चेतावनी दी है कि जो सांसद इस बिल का समर्थन करेंगे, उन्हें अगले साल होने वाले प्राइमरी चुनावों में हार का सामना करना पड़ेगा।

मस्क ने इस बिल को पागलपन और विनाशकारी करार देते हुए इसे देश के लिए खतरनाक बताया है। शनिवार को जब सीनेट में इस विधेयक पर चर्चा हो रही थी, तब मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपनी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने सोमवार को अपनी आलोचना और तेज करते हुए कहा कि जिन सांसदों ने इस बिल का समर्थन किया, उन्हें शर्मिंदगी महसूस करनी चाहिए।

मस्क ने अपने गुस्से का इजहार करते हुए कहा, “ऐसे सांसदों को अगली चुनाव में हार मिलनी तय है, भले ही मुझे इसके लिए अंतिम सांस तक लड़ना पड़े।” साथ ही उन्होंने इस बिल को “पॉर्की पिग पार्टी” का नाम देते हुए, इसकी फिजूलखर्ची को उजागर किया। मस्क ने जनता के हित में एक नई राजनीतिक पार्टी बनाने का भी सुझाव दिया, जो वाकई में आम जनता की चिंता करे।

यह विवाद ट्रंप और मस्क के बीच में तकरार का संकेत भी है। मस्क ने ट्रंप के साथ अपने संबंधों में आई खटास का संकेत देते हुए कहा कि ट्रंप ने अपनी 30 करोड़ डॉलर की चुनावी खर्च की योजना में भी इस बिल का विरोध किया है। मस्क का मानना है कि यह बिल राष्ट्रीय कर्ज को बढ़ाएगा और सरकारी खर्चों में कटौती का दावा करने वाली उनकी योजनाओं को नुकसान पहुंचाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज में 8वीं के छात्र से रैगिंग फिर मुश्किलों में एअर इंडिया भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी का आरोप भारत-कनाडा के रिश्तों में जमी बर्फ पघली पठानकोट में अपाचे हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग