Elon Musk ने मांगा OpenAI तो Sam Altman ने X को खरीदने की कर दी डील

एलॉन मस्क (Elon Musk) का OpenAI को खरीदने का प्रयास इस समय चर्चा का विषय बन चुका है, और ये कोई नया कदम नहीं है। मस्क पहले भी OpenAI की फाउंडिंग टीम का हिस्सा रहे हैं, लेकिन उन्होंने कंपनी से अपने रिश्ते तोड़ लिए थे। अब, जब ChatGPT और अन्य AI तकनीकों ने सफलता हासिल की है, मस्क वापस OpenAI पर नियंत्रण पाने की कोशिश कर रहे हैं।

मस्क ने अपने निवेशकों के समूह के साथ मिलकर OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन को 97 अरब डॉलर का ऑफर दिया था। उनका उद्देश्य कंपनी को एक नॉन-प्रॉफिट संगठन के रूप में बदलने का था, लेकिन सैम ऑल्टमैन ने इस ऑफर को अस्वीकार कर दिया है। इसके बजाय, ऑल्टमैन ने मस्क को ट्विटर (जो अब X के नाम से जाना जाता है) को 9.74 अरब डॉलर में खरीदने का ऑफर दिया है, जो एक दिलचस्प और अप्रत्याशित कदम है। मस्क ने पहले ही ट्विटर को 2022 में 44 अरब डॉलर में खरीदा था, और अब सैम ऑल्टमैन का यह जवाब उन्हें हैरान कर सकता है।

मस्क की कोशिशों के पीछे उनकी दृष्टि हो सकती है कि वह OpenAI के मौजूदा व्यापार मॉडल को बदलकर उसे एक ऐसा प्लेटफॉर्म बनाना चाहते हैं जो केवल मुनाफा कमाने के बजाय समाज को फायदा पहुंचाए। हालांकि, OpenAI के सीईओ सैम ऑल्टमैन और मस्क के बीच विवाद काफी पुराना है, और मस्क ने कंपनी पर दो बार मुकदमा भी दायर किया था।

मस्क के वकील Marc Toberoff ने बताया,  ‘अगर सैम ऑल्टमैन और मौजूदा बोर्ड OpenAI को पूरी तरह से प्रॉफिट के लिए काम करने वाली कंपनी बनाना चाहते हैं, तो ये जरूरी है कि ऐसी टेक्नोलॉजी को छोड़ने के लिए चैरिटी को उचित मुआवजा दिया जाए।’

इसके जवाब में ऑल्टमैन ने X पर एक पोस्ट किया। इस पोस्ट में सैम ने लिखा कि शुक्रिया, लेकिन वो कंपनी नहीं बेचेंगे. बल्कि वो ट्विटर को 9.74 अरब डॉलर में जरूर खरीना चाहेंगे। बता दें कि मस्क ने साल 2022 में ट्विटर (जो अब X हो गया है) को 44 अरब डॉलर में खरीदा था।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें