
लखनऊ: लोको अनुरक्षण में सुरक्षा मानकों और तकनीकी बारीकियों पर अधिकारियों व सुपरवाइजरों को ध्यान देना चाहिए। शेष पिट लाइनों के विद्युतीकरण और उपकरणों की निरंतर मॉनिटरिंग भी करनी चाहिए। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबन्धक गौरव अग्रवाल ने लखनऊ-टिकरी वाया मनकापुर रेलखण्ड का विण्डो ट्रेलिंग निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को यह निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने मोतीगंज,झिलाही, बरूआचक, मनकापुर और टिकरी स्टेशनों पर स्टेशन अधीक्षक कार्यालय, पैनल रूम, सर्कुलेटिंग एरिया, प्लेटफार्म, फुट ओवर ब्रिज का गहन निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने गोण्डा लोको शेड में ओवरहालिंग, बोगी, पीपीआईओ अनुभाग, विद्युत रनिंग शेड के इंफ्रास्ट्रक्चर और लोको के रखरखाव व शेड्यूल अनुरक्षण कार्यों,उपमण्डलीय रेलवे चिकित्सालय, आरआरआई भवन, खानपान स्टाल,प्लेटफार्मों की सफाई का विस्तृत निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान सुरक्षित रेल संचालन और स्टेशन की स्वच्छता में उत्कृष्ट योगदान के लिए मोतीगंज स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक वाजिद अली और झिलाही स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक प्रभाकर पाण्डेय को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
ये भी पढ़ें: बस्ती : पुलिस में बड़ा फेरबदल, निरीक्षक व उपनिरीक्षकों के तबादले
शाहजहांपुर: अल्हागंज और मिर्जापुर क्षेत्र में देर रात ड्रोन कैमरे उड़ने से दहशत, वीडियो वायरल