महराजगंज : काम के दौरान करंट लगने से बिजली कर्मचारी की मौत, एक घंटे तक सड़क किया जाम

महराजगंज : 21 वर्षीय नीरज सिंह की बुधवार सुबह रूधौली भावचक में बिजली पोल पर काम करते समय करंट लगने से मौत हो गई। नीरज संविदा लाइनमैन के रूप में कार्यरत थे। सुबह 8 बजे बिजली ठीक करने के लिए पोल पर चढ़े थे। बताया गया कि उनके सहयोगी लाइनमैन ने शटडाउन लिया था, लेकिन काम के दौरान अचानक विद्युत आपूर्ति बहाल हो गई, जिससे नीरज को जोरदार करंट लगा और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। नीरज के पिता महेंद्र सिंह खेतीबाड़ी करते हैं और उनकी मां संगीता गृहिणी हैं। नीरज अपने परिवार में एकलौते कमाने वाले थे। जाम के कारण दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई थी। मामले की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और वहां से किसी तरह लोगों को समझाकर हटाया गया। इस बीच परिजनों और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक हुई।

परिजनों ने सख्त कार्रवाई की मांग की

परिजनों का आरोप है कि विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है। उन्होंने कहा कि अगर बिजली चालू करने से पहले मौके पर मौजूद कर्मचारी से संपर्क कर लिया गया होता, तो यह दुर्घटना नहीं होती। नीरज की मौत से परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने मुआवजे और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच जारी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

बाइक पर खड़े होकर किया खतरनाक स्टंट 2006 ब्लास्ट केस में बेकसूर थे मुस्लिम – अबू आजमी फतेहपुर : नशे में धुत दारोगा ने दिखाए तेवर DJ की आवाज से भड़का हाथी कांवड़ियों पर किया हमला वडोदरा की सड़कों पर टहला मगरमच्छ, लोगों में हड़कंप