सांसद हनुमान बेनीवाल के घर की बिजली कटी : अजमेर डिस्कॉम की बड़ी कार्रवाई, 11 लाख से अधिक बकाया

नागौर/अजमेर : राजस्थान की सियासत में हलचल मचाने वाली खबर सामने आई है। नागौर से सांसद और राष्ट्रीय लोकtantric पार्टी (RLP) के संयोजक हनुमान बेनीवाल के नागौर स्थित घर की बिजली अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (Ajmer Discom) ने काट दी है। इस कार्रवाई की वजह – वर्षों से बकाया पड़ा 11 लाख 61 हजार 545 रुपए का बिजली बिल।

क्या है पूरा मामला?

हनुमान बेनीवाल नागौर के जिस मकान में अपने परिवार सहित निवास करते हैं, वहां का बिजली कनेक्शन उनके भाई प्रेम सुख बेनीवाल के नाम पर दर्ज है। अजमेर डिस्कॉम ने दावा किया है कि यह बकाया राशि कई वर्षों से जमा नहीं करवाई गई थी, जिसके चलते कई बार नोटिस भेजे गए, लेकिन भुगतान नहीं हुआ।

  • 8 नवंबर 2024 को भेजे गए नोटिस में बकाया था: ₹9,82,953
  • 21 मार्च 2025 को भेजे गए दूसरे नोटिस में बकाया बढ़कर हुआ: ₹11,61,545

डिस्कॉम ने बुधवार को कड़ा एक्शन लेते हुए कनेक्शन को पूर्ण रूप से काट दिया

बेनीवाल का पलटवार: “सरकार में दम है तो एंकाउंटर करो!”

इस कार्रवाई पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए सांसद हनुमान बेनीवाल ने इसे राजनीतिक साजिश करार दिया। उन्होंने कहा:

“भजनलाल सरकार में दम है तो मेरा एंकाउंटर करो या गिरफ़्तार करो… इस तरह की हरकतों से कुछ नहीं होगा। ये बदनाम करने की साजिश है।”

नोटिस और बकाया में उलझी राजनीति

  • एक अन्य नोटिस मानासर निवासी शंकर लाल चौधरी के नाम से भेजा गया, जिसमें ₹1,36,893 बकाया बताया गया।
  • इस नोटिस में पूर्व विधायक नारायण बेनीवाल का नाम भी अंकित था, जिससे सियासत और गरमा गई।
  • अजमेर डिस्कॉम के सहायक अभियंता कैलाश चंद्र जैन ने बताया कि सभी नियमों का पालन करते हुए कार्रवाई की गई है।

राजनीति और बिजली की भिड़ंत

इस मामले में पहले भी राजनीति गर्मा चुकी है। भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व सांसद ज्योति मिर्धा ने पहले ही बेनीवाल से बिजली बकाया पर सवाल खड़े किए थे। जवाब में बेनीवाल साफ कह चुके हैं कि:

“मेरे नाम से नागौर में कोई बिजली कनेक्शन नहीं है।”

कनेक्शन किसके नाम?

  • मकान का बिजली कनेक्शन: प्रेम सुख बेनीवाल (हनुमान बेनीवाल के भाई)
  • मकान का पता: अजमेरी गेट के बाहर, स्टेडियम के सामने, नागौर शहर

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु रिलीज से पहले जानकी फिल्म देखेंगे केरल हाईकोर्ट के जज हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल… मात खाने के बाद भी नहीं सुधर रहा PAK देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज में 8वीं के छात्र से रैगिंग