जलभराव से बिजली के खंभे में उतरा करंट, भैंस की हुई दर्दनाक मौत, लोगों में दिखा आक्रोश

भास्कर समाचार सेवा

हाथरस। थाना हाथरस गेट क्षेत्र के पत्थर वाली रोड़ नई बस्ती में रविवार की सुबह जलभराव के कारण बिजली पोल में करंट उतर आया। इससे यहां खड़ी भैंस चिपक गई और उसकी दर्दनाक मौत हो गई। लेकिन भगवान की महर एसी रही कि भैंस स्वामी को मौहल्ले के लोगो ने बचा लिया। अन्यथा उसकी भी जान जा सकती थी।
मोहम्मद अली पुत्र महमूद अली निवासी पत्थर वाली रोड नई बस्ती ने तहरीर देते हुए बताया है कि वह रविवार की सुबह समय करीब 7:30 बजे अपनी भैंस को घर से लेकर डेयरी के लिये जा रहा था कि जैसे ही वह पत्थर वाली रोड़ पर पहुंचे वहां जल भराव होने के कारण पोल में कंरट उतर आया। जिससे मौके पर ही भैंस की दर्दनाक मौत हो गई।
पास-पड़ोस के इलाके में बरसात हो या धूप का मौसम जलभराव की समस्या यहां घोर तरीके से रहती है। यहां के लोगों ने कई बार नगर पालिका प्रशासन को शिकायत दे दी है लेकिन नगर पालिका प्रशासन ने इस ओर कोई संज्ञान नहीं लिया है। जलभराव से यहां के लोग काफी परेशान रहते हैं। यहां लोगो के बीच जलभराव के कारण बीमारी का खतरा दैनिक रुप से बना रहता है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत Kia मोटर्स प्लांट से 900 इंजन चोरी, पुलिस ने 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार हिंदू एकता के लिए मोहन भागवत का नया फॉर्मूलाlatest news hindi , web stories