बिजली अधिकारियों ने किया वार्डों का दौरा, जल्द पूरे होंगे आवश्यक कार्य


बहराइच : स्थानीय नगर पंचायत मिहीपुरवा क्षेत्र में बिजली आपूर्ति से जुड़ी समस्याओं के निदान के लिए गुरुवार को बिजली विभाग के अधिकारियों की एक टीम ने वार्डों में निरीक्षण भ्रमण किया। निरीक्षण का उद्देश्य क्षेत्र में बिजली आपूर्ति व्यवस्था की जमीनी स्थिति को समझना और जनता द्वारा की गई शिकायतों का त्वरित समाधान करना था।

बिजली विभाग के एसी, एसडीओ, जेई के नेतृत्व में यह टीम वार्ड संख्या 6, 7, 8, 13 और मेन बाजार में पहुंची। निरीक्षण के दौरान टीम ने ट्रांसफार्मरों की क्षमता, जर्जर तारों, झुके हुए बिजली के खंभों और खुले कनेक्शन जैसी समस्याओं को गंभीरता से लिया। अधिकारियों ने मौके पर ही संबंधित जेई और लाइनमैन को निर्देशित किया कि प्राथमिकता के आधार पर कार्य योजना बनाकर मरम्मत एवं सुधार कार्य शीघ्र पूरे किए जाएं।

नागरिकों ने बताईं समस्याएं
निरीक्षण के दौरान स्थानीय रहवासियों ने अधिकारियों को बताया कि कई जगहों पर अक्सर लो वोल्टेज की समस्या बनी रहती है, जिससे पंखे, कूलर और घरेलू उपकरण सही से काम नहीं करते। साथ ही, कुछ क्षेत्रों में आए दिन फॉल्ट आने की वजह से घंटों बिजली गुल रहती है।

समाधान का दिया आश्वासन
बिजली अधिकारियों ने लोगों को भरोसा दिलाया कि चिन्हित की गई समस्याओं का समाधान एक सप्ताह के भीतर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जहां ट्रांसफार्मर की क्षमता कम है, वहां नया ट्रांसफार्मर लगाया जाएगा और जहां तार या पोल जर्जर हैं, उन्हें बदला जाएगा।

निरीक्षण के समय स्थानीय पार्षद एवं वार्ड प्रतिनिधि शोएब अहमद राईन, नुरुल खान भी मौजूद रहे। उन्होंने अधिकारियों से आवश्यकतानुसार पुराने तारों की जगह नई लाइन डालने, पोल शिफ्ट करने, खतरनाक रूप से लटके तारों को तुरंत हटाने तथा नए ट्रांसफार्मर की मांग की।

जनहित में कार्यों की गति तेज करने का निर्देश
अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि वर्तमान में मानसून सीजन के चलते बिजली आपूर्ति में व्यवधान की आशंका बनी रहती है, इसलिए विभाग प्रयासरत है कि सभी जरूरी मरम्मत कार्य तय समय सीमा में पूरे कर लिए जाएं। इस वक्त वार्ड नंबर 6 में युद्धस्तर पर तारों के बदलाव का कार्य चल रहा है। मेन रोड कस्बे में ऊंचे पोल लगाकर उनके तार बदले जा चुके हैं तथा ट्रांसफार्मर भी नया लगाया गया है। जल्द ही विद्युत व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित हो जाएगी।
बिजली समस्या पर ज्यादातर नागरिकों ने 33,000 की लाइन को दुरुस्त करने का निवेदन किया है क्योंकि अक्सर 33,000 लाइन में फॉल्ट होने की सूचना प्राप्त होती है, जिससे सप्लाई बाधित होती है। इसलिए मेन सप्लाई, जो 33,000 की नानपारा से मोतीपुर फीडर को जाती है, उसे भी दुरुस्त किया जाए।

ये भी पढ़ें:
कासगंज : बकरियों को चराने गई 10 वर्षीय नाबालिग से युवक ने किया दुष्कर्म
https://bhaskardigital.com/kasganj-a-youth-raped-a-10-year-old-minor/

भगवान राम की नगरी अयोध्या : एक बार फिर हुई शर्मसार, बुजुर्ग महिला को परिजनों नें छोड़ा सड़क किनारे हुई मौत
https://bhaskardigital.com/ayodhya-the-city-of-lord-ram-shamed-once/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल