निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मचारियों ने की देशव्यापी हडताल

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की दो बिजली इकाईयों पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड,दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के निजीकरण के विरोध में बुधवार सुबह से बिजली कर्मचारियों ने उत्तर प्रदेश ही नहीं पूरे देश में हडताल की और जोरदार प्रदर्शन किया। बिजली कर्मचारियों के इस प्रदर्शन में रेलवे के नार्दन रेलवे मेन्स यूनियन,बीएसएनएल,डाक विभाग,किसान संगठनों समेत दस विभागों ने बिजली विभाग की हडताल का सर्मथन करते हुए इसमें प्रतिभाग किया और कर्मचारियों की एकता का एहसास कराया।

कर्मचारियों ने बिजली विभाग के प्रबंधन को चेतावनी देते हुए कहा कि चाहे जितना जोर लगा लें हम दक्षिणांचल और पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम का निजीकरण नहीं होने देंगे और आर-पार की लडाई लडेंगे।उत्तर प्रदेश के साथ ही दिल्ली,मेघालय,आंध्र प्रदेश,गुजरात में भी बिजलीकर्मचारियों के समर्थन में कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया।


विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने उत्तर प्रदेश में हडताल का नेतृत्व किया। राजधानी लखनऊ में शक्ति भवन पर आयोजित प्रर्दशन को लेकर संयोजक शैलेन्द्र दुबे ने कहा कि कर्मचारी इस निजीकरण का लगातार विरोध कर रहे हैं लेकिन प्रबंधन अपनी हठधर्मिता के चलते निजीकरण नियम विरूद्व करने पर आमादा है। फर्जी रूप से आंकडे तैयार करके नियामक आयोग को भेजे गये हैं जिस पर भी नियामक आयोग ने अपनी आपत्ति लगाई है। निजीकरण के लिए फर्जी सलाहकार फर्म से काम लिया जा रहा है।

बिजली कर्मचारी किसी भी कीमत पर निजीकरण नहीं होने देंगे। बिजली कर्मचारियों की हडताल को समर्थन दे रहे नार्दन रेलवे मेंस यूनियन के महामंत्री शिवगोपाल मिश्रा ने कहा कि निजीकरण कर्मचारियों और खुद बिजली विभाग के हित में नहीं है। जहां कहीं भी निजीकरण हुआ है वहां पर पहले से ज्यादा स्थितियां भयावह हो चुकी है। राजधानी लखनऊ के कई बिजलीघरों में हडताल को लेकर सुबह से ही सन्नाटा पसरा हुआ था और कई स्थानों पर पुलिस फोर्स भी लगी थी। राजधानी के कई इलाकों में बिजली गुल रही।

राजधानी में बिजली गुल हुए इलाकों में दो से तीन घंटो तक बिजली कटी और बिजली गुल होने का कारण पूछने पर कहीं ट्रांसफार्मर में खराबी तो कहीं पर झाडियों के काटे जाने की सूचना प्राप्त हुई।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत जो लोकसभा जीतता है विधानसभी जीतता है संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु