निजी घरानों को नहीं बिकने देंगे बिजली विभाग की सम्पत्तियां

  • बिजली विभाग ने हर्षोल्लास से मनाई विश्वकर्मा पूजा

Lucknow : बिजली विभाग में कर्मचारियों ने बुधवार को हर्षोल्लास से विश्वकर्मा पूजा मनाई। प्रदेश के सभी बिजलीघरों,ट्रांसफार्मरों में सभी ने मिलकर पूजा पाठ और हवन किया। विश्वकर्मा पूजा के साथ ही बिजली विभाग के कर्मचारियों ने बिजली विभाग के निजीकरण विरोध में लड़ाई जारी रखने का संकल्प लिया।
बिजली कर्मियों ने प्रदेश के समस्त जनपदों और परियोजनाओं पर भगवान विश्वकर्मा की पूजा की और पूजा के बाद संकल्प लिया कि अरबों खरबों रुपए के बिजली के जिन संयंत्रों की आज पूजा की है उन्हें किसी भी परिस्थिति में निजी घरानों के हाथ बिकने नहीं देंगे। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति उत्तर प्रदेश के केन्द्रीय पदाधिकारियों ने कहा कि पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम और दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के बिजली संयंत्रों, सब स्टेशनों और मशीनों की अनुमानित लागत एक लाख करोड रुपए है। शासन और पावर कारपोरेशन प्रबन्धन के कुछ बड़े अधिकारी जिनकी निजी घरानों के साथ सांठ-गांठ है। इन परिसंपत्तियों और मशीनों को बेचने पर आमादा हैं। बिजली कर्मी इन मशीनों और संयंत्रों की प्रति वर्ष विश्वकर्मा पूजा पर पूजा करते हैं और इन्हें अपनी मां मानते हैं। बिजली कर्मियों का इनके साथ बहुत ही भावनात्मक रिश्ता है। बिजली कर्मियों ने कहा कि दमन और उत्पीड़न के बल पर निजीकरण नहीं होने दिया जाएगा। बिजली कर्मी अपना आंदोलन तब तक जारी रखेंगे जब तक निजीकरण का निर्णय वापस नहीं लिया जाता और उत्पीड़नात्मक कार्यवाहियों समाप्त नहीं की जाती।

ये भी पढ़ें: खबर का असर : मूसलाधार बारिश के बाद भरे पानी से जूझता तंबौर सरकारी अस्पताल अब हुआ खाली

Banda : बड़ी पुलिस फेरबदल, दस थाना प्रभारी और कई दरोगा नए थाने पर तैनात

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें