सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर बिजली निगम कर्मचारी से 4 लाख की ठगी

फतेहाबाद : बिजली निगम में कार्यरत एएलएम के बेटे के सरकारी नौकरी दिलवाने के नाम पर उससे चार लाख रुपये की ठगी होने का मामला सामने आया है। इस मामले में आरोपी ने बीजेपी के बड़े नेताओं से जान-पहचान होने की बात कहकर नौकरी लगवाने का झांसा दिया और पैसे हड़प लिए। इस मामले में शनिवार को शहर फतेहाबाद पुलिस ने धोखाधड़ी बारे केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में भट्टू रोड फतेहाबाद निवासी विरेन्द्र कुमार ने कहा है कि दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम में एएलएम के पद पर कार्यरत है। उसका लडक़ा विकास 12वीं पास है। उसे फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया यानि एफसीआई में नौकरी दिलवाने के नाम पर सिरसा जिले के रोड़ी के वार्ड नंबर 6 निवासी जसपाल ने धोखाधड़ी की है। वीरेंद्र ने बताया है कि आरोपी का उनके विभाग में आना-जाना था। इस कारण उससे उसकी जान-पहचान हो गई। वीरेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपी ने उसे अपनी बातों में ले लिया और कहने लगा कि वह उसके बेटे को नौकरी लगवा देगा। उसकी बीजेपी के बड़े बड़े लीडरों के साथ जान पहचान हैं। उसका कोई भी काम नहीं रुकता हैं। इस पर उसने अपने लडक़े विकास को नौकरी लगवाने के लिए कहा तो जसपाल ने कहा कि नौकरी लगवाने के लिए पैसे लगेंगे, पूछने पर बताया कि नौकरी लगवाने के 5 लाख रुपए लगेंगे, नौकरी पक्की होगी। आरोपी ने कहा कि तुम 5 लाख की बजाय 4 लाख दे देना। वीरेंद्र कुमार ने बताया कि उसके बाद उसने चार लाख रुपए आरोपी के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिए। जसपाल को पैसे मिलने के बाद भी उसके बेटे की नौकरी नहीं लगी। वह जब भी उससे पूछता तो हर बार टाल मटोल कर देता है। अब आरोपी ने चार लाख रुपए वापस लौटाने से भी इनकार कर दिया है। कहता है कि तुम्हें पैसे वापस नहीं मिलेंगे, जो करना है कर लो, मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। आरोप है कि उसने पैसों के लिए दोबारा फोन करने पर जान से मरवाने की धमकी भी दी है। इस मामले में शहर फतेहाबाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें