सत्याग्रह! आज लखनऊ में छटनी के विरोध में विद्युत संविदाकर्मी करेंगे प्रदर्शन

सीतापुर : विद्युत विभाग के संविदा कर्मचारी आज सत्याग्रह में शामिल होने के लिए लखनऊ जाएंगे और वह छटनी के विरोध में वहां अपनी हुंकार भरते हुए धरना प्रदर्शन करेंगे। बिजली विभाग में संविदा कर्मियों की हो रही छंटनी को लेकर कर्मचारियों में आक्रोश है। उत्तर-प्रदेश पावर कारपोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ की ओर से बीते दिनों से विरोध-प्रदर्शन किया जा रहा है।

संगठन अध्यक्ष सुखविंदर सिंह ने बताया कि 17 जनवरी को पावर कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक कार्यालय में प्रदर्शन करने के बाद छंटनी न किए जाने की बात कही गई थी। इसके बाद भी छंटनी को लेकर आदेश आ गया है। इस बात को लेकर संविदा कर्मियों में आक्रोश है। छह फरवरी को जिले के सभी संविदा कर्मी लखनऊ में प्रबंध निदेशक कार्यालय पर विरोध-प्रदर्शन किया जाएगा।

सुखविंदर ने बताया कि 55 वर्ष हवाला देकर कर्मचारियों को कार्य से हटाने की बात भी कही जा रही है। जबकि जिले में अगर कोई बिजली संबंधी समस्या आती है तो संविदा कर्मी ही उस फाल्ट को सही करने के लिए जाता है। दस से 12 घंटे तक संविदा कर्मी कार्य कर रहे हैं। गुरुवार को सभी कर्मचारी विभिन्न माध्यमों से लखनऊ प्रबंध निदेशक कार्यालय में प्रदर्शन करेंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

एनवीएस-02 को लॉन्च करने का काउंटडाउन शुरू मौनी अमावस्या के महास्नान को लेकर प्रयागराज में उमड़ी भारी भीड़ रेउसा को मिली एक वृहद गोशाला अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए लाखों की भीड़ पहुंच गई है योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल