भ्रष्टाचार के आरोपों में हटाए विद्युत कर्मी पोल खोलने पर दे रहे हैं नए कर्मचारियों को धमकी

भास्कर समाचार सेवा

मुरादनगर। विद्युत विभाग में फैले भ्रष्टाचार की कहानी नए कर्मचारियों द्वारा अधिकारियों को जानकारी देने पर कंपनी द्वारा नौकरी से निकाले गए पूर्व कर्मचारियों द्वारा उनके स्थान पर लगाए गए नए कर्मचारियों को गंभीर अंजाम भुगतने की धमकी दी गई है । जिसके कारण यहां नियुक्त नए कर्मचारियों में दहशत है। । इस बारे में आदित्य कुमार ने थाने में लिखित शिकायत देते हुए आरोप लगाया है कि कंपनी द्वारा भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते हटाए गए मीटर रीडर आदि अभी भी क्षेत्र में अवैध वसूली में लगे हैं। इस बारे में सूत्रों का कहना है कि यहां बिजली रीडर लाइनमैनो द्वारा मीटर में बिजली की यूनिट रिस्टोर कर मोटी अवैध वसूली की गई है ।जिसकी शिकायत पर कंपनी ने यहां लगे लगभग आधा दर्जन लोगों को काम से हटा दिया था उनके स्थान पर मोदीनगर आदि से कर्मचारी भेजकर कार्य कराया जा रहा है। नए कर्मचारियों द्वारा बिलों की रीडिंग में भारी अनियमितताएं पकड़ी गई है इस बारे में उच्चाधिकारियों को धांधली की जानकारी देने पर उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी जा रही है ।ज्ञात हो कि बिजली विभाग में भारी भ्रष्टाचार की शिकायतें सामने आने के बावजूद भी उच्चाधिकारी मामले को दबाने का प्रयास करते हैं। जिससे विभाग को मोटे राजस्व का नुकसान होता है और उपभोक्ताओं को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है ।विद्युत विभाग ने अपनी नीतियों के तहत बिलिंग रीडिंग लाइन फाल्ट आदि के लिए कंपनी को ठेका दिया हुआ हैं। उसी के कर्मचारी यहां बिल बनाने रीडिंग मरम्मत आदि करते हैं। कंपनियों द्वारा यहां रखे गए कर्मचारियों की शिकायतों पर उन्हें कार्यमुक्त कर दिया गया था । लेकिन वह फिर भी उपभोक्ताओं के लिए परेशानी का कारण बने हुए हैं ।इस बारे में मलिक नगर निवासी एक उपभोक्ता ने उच्चाधिकारियों को शिकायती पत्र भेजा था। लेकिन उसके बावजूद उस पर अवैध वसूली के लिए दबाव बनाए जाने के आरोप लगाए गए हैं । इसके अलावा अवैध रूप से बिजली कनेक्शन चलवाये जाने के आरोप भी हटाए गए कर्मचारियों पर हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर