
- र्वाचन प्रक्रिया को सुदृढ़ बनाने गोला में बीएलओ सुपरवाइजरों का प्रशिक्षण सम्पन्न
- उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुआ आयोजन
- वीडियोग्राफी व मूल्यांकन परीक्षा के साथ पूरा हुआ प्रशिक्षण सत्र
लखीमपुर खीरी : गोला गोकर्णनाथ (लखीमपुर) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 139-गोला गोकर्णनाथ के बीएलओ सुपरवाइजरों को आगामी निर्वाचन प्रक्रिया के तहत दक्ष बनाने के लिए 23 जून 2025 को तहसील सभागार गोला में एक प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया गया। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं उपजिलाधिकारी गोला ने की। प्रशिक्षण का आयोजन मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश, लखनऊ तथा जिला निर्वाचन अधिकारी, खीरी के अनुपालन में किया गया। कार्यक्रम में विधानसभा क्षेत्र के सभी एईआरओ (सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी) और बीएलओ सुपरवाइजर उपस्थित रहे। प्रशिक्षण के दौरान उन्हें निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण, मतदाता सूची में सुधार, नए मतदाताओं के पंजीकरण, मतदाता फोटो पहचान पत्र से संबंधित कार्य, और अन्य निर्वाचन संबंधी तकनीकी जानकारियों से अवगत कराया गया। प्रशिक्षण उपरांत सभी प्रतिभागियों की बहुविकल्पीय परीक्षा भी कराई गई, जिसका उद्देश्य प्रशिक्षण की गुणवत्ता का मूल्यांकन करना था। परीक्षा में सभी सुपरवाइजर सफल घोषित किए गए, जिससे यह स्पष्ट होता है कि प्रशिक्षण सार्थक रहा। पूरे प्रशिक्षण कार्यक्रम की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी कराई गई, ताकि पारदर्शिता और उत्तरदायित्व सुनिश्चित किया जा सके। उपजिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि भविष्य में किसी भी स्तर पर निर्वाचन संबंधी त्रुटियों से बचने के लिए सभी अधिकारी समयबद्ध व सतर्कता से कार्य करें। गौरतलब है कि 139-गोला गोकरननाथ विधानसभा क्षेत्र में कुल 411 मतदान केंद्र हैं, जिन पर मतदाता सूची अद्यतन, सत्यापन एवं मतदाता पहचान पत्र से संबंधित जिम्मेदारी 44 सुपरवाइजरों के पास है। यही सुपरवाइजर बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) के कार्यों की निगरानी करते हैं। उपजिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि, लोकतंत्र की नींव मतदाता सूची है और उसकी गुणवत्ता हमारे कर्तव्यबोध पर निर्भर करती है।
इस मौके पर सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी भीम चंद तहसीलदार गोला ,श्रीराम खंड शिक्षा अधिकारी कुंभी गोला,सर्वेश यादव नायब तहसीलदार गोला,भानु प्रताप सिंह नायब तहसीलदार गोला,हनु प्रसाद खंड विकास अधिकारी बिजुआ भी उपस्थित रहे।