
रामनगर : केलाखेडा के गॉव रामनगर में विगत रात्रि पंचायत चुनाव की रंजिश को लेकर दो पक्षो के मध्य जमकर खूनी खेल हुआ जिसमें एक पक्ष के कुछ लोग घायल हो गये थे। ग्रामीणो द्वारा पुलिस पर आरोप प्रत्यारोप लगाने के बाद पुलिस ने 6 लोगो पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
केलाखेडा थाना अन्तर्गत ग्राम रामनगर निवासी प्रीतम सिंह ने थाना केलाखेडा में तहरीर देकर बताया कि दिनांक 28 जूलाई 2025 की रात्रि में उसका भाई लेखराज उर्फ गौरी रोज की भांति अपनी दुकान बन्द कर अपने घर जा रहा था। उसके पास दुकान का कैश लगभग 75000 हजार रू0 था तभी रियासुद्दीन के घर के पास घात लगाकर बैठे अमनदीप सिंह उर्फ मोनू पुत्र श्री बलवीर सिंह, बलवीर सिंह पुत्र श्री लाल सिंह, एजाज अहमद पुत्र श्री अफसर अली, सिराज व मेहराज पुत्रगण श्री एजाज अहमद, रियासुद्दीन पुत्र श्री शाह मौहम्मद, तकमील पुत्र रियासुद्दीन, फिरासत पुत्र रियासुद्दीन आदि बैठे हुये थे और ये चुनावी रंजिश के चलते घेर कर जान से मारने की बात कर रहे थे, तभी मेरा भाई वहां से जा रहा था, तो बलवीर ने ललकारते हुये कहा कि इसने भी हमे वोट नहीं दिया है, इसे भी मजा चखाते हैं, इतना सुनते ही अमनदीप ने लेखराज के साथ मारपीट शुरू कर दी और अमनदीप ने लेखराज के हाथ से पैसों का भरा थैला छीन कर तकमील को दे दिया और फिरासत ने उसके गले से सोने की चौन झपट ली। विरोध करने पर अमनदीप जिसके पास नाजायज तमन्चा था, उसने नाजायज तमंचे से लेखराज के सिर पर फायर किया, जो कि मिस हो गया। इस बात से अमनदीप और उग्र हो गया। उसने तमंचे की बट से लेखराज के सिर में पीछे से वार किया, शोर शराबा सुनकर गांव के ही कुछ लोग लेखराज को बचाने आये तो उक्त लोगो ने उनके साथ भी मारपीट की जिसमें लेखराज और मलकीत सिंह, अंकित, आयान, फराज, सन्दीप व अन्य लोगों गम्भीर रूप से चोटिल हो गये जिनको बाजपुर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया।
ग्रामीणो के आक्रोश के बाद हुआ मुकदमा दर्ज।
विगत रात्रि दो पक्षो मे चुनावी रंजिश को लेकर हुए झगडे के बाद प्रातः जॉच करने पहुचे प्रभारी निरीक्षक के साथ झगडे को लेकर काफी जद्दोजहद हुई ग्रामीणो ने आक्रोश जताकर पुलिस की कार्यप्रणाली के विरूद्व नारेबाजी की प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार ने मुकदमा दर्ज करने का आश्वासन ग्रामीणो को दिया तब जाकर ग्रामीण शांत हुए। पुलिस ने अमनदीप सिंह ,बलवीर सिंह,एजाज अहमद,सिराज,तकमील, फिरासत व मेहराज के विरूद्व बीएनएस की धारा 302 2, 351 2 व 352 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।