लोकतंत्र व चुनाव प्रबंधन पर भारत अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन- 2026 की मेज़बानी करेगा निर्वाचन आयोग, आयोजन 21 से 23 जनवरी तक

नई दिल्ली : भारत का निर्वाचन आयोग (ईसीआई) 21 से 23 जनवरी, 2026 तक नई दिल्ली के भारत मंडपम में लोकतंत्र और चुनाव प्रबंधन पर पहले भारत अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन- 2026 (आईआईसीडीईएम)-2026 की मेज़बानी करेगा। यह तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन ईसीआई के तत्वावधान में इंडिया इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डेमोक्रेसी एंड इलेक्शन मैनेजमेंट (आईआईआईडीईएम) द्वारा आयोजित किया जा रहा है।

आईआईसीडीईएम 2026 चुनाव प्रबंधन और लोकतंत्र के क्षेत्र में भारत द्वारा आयोजित अपनी तरह का सबसे बड़ा वैश्विक सम्‍मेलन होगा। इसमें दुनिया भर के चुनाव प्रबंधन संगठनों (ईएमबी) के लगभग 100 अंतर्राष्‍ट्रीय प्रतिनिधि, साथ ही अंतर्राष्‍ट्रीय संगठनों, भारत में विदेशी दूतावासों और चुनाव के क्षेत्र के एकेडमिक और प्रैक्टिसिंग एक्सपर्ट्स शामिल होंगे।

यह कॉन्फ्रेंस भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त, श्री ज्ञानेश कुमार द्वारा तय किए गए एजेंडे को आगे बढ़ाएगी, जब भारत 2026 में इंटरनेशनल आईडीईए के सदस्य देशों की परिषद की अध्यक्षता संभालेगा, जिसका विषय होगा “एक समावेशी, शांतिपूर्ण, लचीली और टिकाऊ दुनिया के लिए लोकतंत्र।”
आईआईआईडीईएम के महानिदेशक, राकेश वर्मा ने आज मीडियाकर्मियों के साथ बातचीत की, जिसमें उन्होंने आईआईसीडीईएम 2026 की मुख्य बातों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि यह सम्‍मेलन चुनाव प्रबंधन निकायों के बीच अंतर्राष्ट्रीय सहयोग के लिए एक वैश्विक मंच के रूप में काम करेगा, जिससे समकालीन चुनौतियों की साझा समझ विकसित होगी, सर्वोत्तम कार्य प्रणालियों और नवाचारों का आदान-प्रदान होगा, और समाधानों का सह-निर्माण होगा। संबोधन के बाद आईआईसीडीईएम 2026 के आधिकारिक प्रतीक चिन्‍ह का अनावरण किया गया।

आईआईसीडीईएम 2026, दुनिया भर के वोटर्स के एक बड़े हिस्से का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रतिभागियों को भारत के चुनावी ढांचे, प्रक्रियाओं और टेक्नोलॉजिकल नवाचार से भी परिचित कराएगा, जिन्होंने भारतीय चुनावों को लोकतंत्रों के बीच एक मिसाल बनाया है।
सम्‍मेलन के कार्यक्रम में उद्घाटन सत्र, ईएमबी लीडर्स प्लेनरी, ईएमबी वर्किंग ग्रुप मीटिंग और ईसीआईनेट के लॉन्च जैसे सामान्य और प्लेनरी सत्र शामिल होंगे, साथ ही ग्लोबल चुनावी विषयों, मॉडल अंतरराष्ट्रीय चुनावी मानकों और चुनावी प्रक्रियाओं में बेहतरीन तरीकों और इनोवेशन को कवर करने वाले थीमेटिक सत्र भी होंगे।

तीन-दिवसीय सम्‍मेलन के दौरान, मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार के नेतृत्व में ईसीआई, निर्वाचन आयुक्त डॉ. सुखबीर सिंह संधू और डॉ. विवेक जोशी के साथ मिलकर भाग लेने वाले ईएमबी के प्रमुखों और अन्य अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधियों के साथ 40 से ज़्यादा द्विपक्षीय बैठकें करेगा।
इस सम्‍मेलन में 4 आईआईटी, 6 आईआईएम, 12 एनएलयू और आईआईएमसी सहित प्रमुख शैक्षणिक संस्थान भी हिस्सा लेंगे, जिसमें राज्यों/केन्‍द्र शासित प्रदेशों के सीईओ और राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय शैक्षणिक विशेषज्ञ चर्चाओं में योगदान देंगे, जो 36 थीमेटिक ग्रुप का नेतृत्व करेंगे।

वार्ता के बाद, मीडिया वालों को आईआईआईडीईएम, द्वारका कैंपस का टूर भी कराया गया, जो चुनावों के आयोजन और संचालन में क्षमता निर्माण के लिए दुनिया के सबसे बड़े संस्थानों में से एक के तौर पर तेज़ी से उभर रहा है, वैश्विक मानक विकसित कर रहा है और ग्लोबल लोकतांत्रिक सहयोग में भारत की लीडरशिप भूमिका को मज़बूत कर रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें