अब पूरे देश में SIR कराने जा रहा चुनाव आयोग, जानिए क्या है मकसद..

All India Voter List SIR : चुनाव आयोग ने बिहार के बाद अब पूरे भारत में वोटर लिस्ट का विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) कराने का निर्णय लिया है। आयोग ने 24 जून को अपने आदेश में बताया कि यह कदम वोटर लिस्ट की सच्चाई और पारदर्शिता बनाए रखने के उद्देश्य से उठाया जा रहा है। जल्द ही, देश के अन्य हिस्सों के लिए भी SIR का कार्यक्रम जारी किया जाएगा।

यह जानकारी देते हुए, चुनाव आयोग ने कहा कि बिहार के बाद अब पूरे देश में इस विशेष पुनरीक्षण प्रक्रिया का संचालन किया जाएगा। आयोग ने अपने 24 जून के फैसले में स्पष्ट किया कि यह कदम वोटर लिस्ट की सुरक्षा और अखंडता को सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक है और इसके लिए संबंधित शेड्यूल समयानुसार घोषित किया जाएगा।

आखिर क्या है Special Intensive Revision (SIR)?

चुनाव आयोग का मानना है कि वोटर लिस्ट को पारदर्शी और भरोसेमंद बनाने के लिए नियमित आधार पर उसका पुनरीक्षण आवश्यक है। इससे अनावश्यक और गलत नाम हटाकर चुनाव की निष्पक्षता बरकरार रहती है।

आयोग ने हाल ही में SIR के विरोध में उठने वाली आवाजों का जवाब देते हुए इसकी महत्ता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि भारत का संविधान लोकतंत्र का मूल आधार है, और यह प्रक्रिया संविधान के अनुरूप ही है। उन्होंने पूछा कि क्या इन बातों से डरकर, कुछ लोगों की भड़काऊ बातें मानकर, चुनाव प्रक्रिया को बाधित किया जाना चाहिए।

चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया कि बिहार से शुरू होकर, यह प्रक्रिया पूरे देश में चलती रहेगी, और इसमें मृतक मतदाता, पलायन कर चुके मतदाता, फर्जी नाम पर वोट डालने वाले, विदेशी मतदाताओं के नाम पर फर्जी वोटिंग जैसी अनियमितताओं को दूर करने का प्रयास किया जाएगा।

यह भी पढ़े : Justice Varma Case : यशवंत वर्मा मामले में जांच समिति गठित करेंगे स्पीकर ओम बिरला

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल