चुनाव चकल्लस: वोटर बोले, सपा-बसपा व कांग्रेस के राज में बिरयानी खाते थे आतंकी

भाजपा हिन्दू मुसलमान, राम मंदिर व पाकिस्तान का अलापती है राग

चुनावी चर्चा में मशगूल लोग

सुलतानपुर। चुनाव सिर पर है। नामांकन प्रक्रिया चालू है। चाय-पान की दूकानों, शराब के ठेकों, बस अड्डों और रेलवे स्टेशन पर जमा लोगों के बीच बहस-मुबाहिसों का दौर चल पड़ा है। चुनावी मुद्दों का जिक्र यहां न हो, यह कैसे सम्भव है। सड़़क से लेकर गांव-गलियारों में भी जमकर चुनावी मुद्दों पर चर्चा हो रही है। समस्याओं की भयावह तस्वीरों से सरकारें जनता के कठघरे में हैं। अतीत से वर्तमान को तौला जा रहा है। मौजूदा सियासी माहौल में कलेक्ट्रेट परिसर स्थित बबली कैण्टीन पर जनता का मूड क्या है, उनकी राय क्या है। पेश है जनता की रायशुमारी करती यह रिपोर्ट।

सुबह करीब 10 बजे हैं। लोग डीएम कार्यालय परिसर स्थित बबली कैण्टीन में कुछ बैठकर तो कुछ खड़े होकर चाय की चुस्कियों के बीच रफ्तार पकड़ती है चुनावी बहस। वहां मौजूद मुरारपुर गांव पूरनचन्द्र कहते हैं कि राजनीतिक दलों को चुनाव बाद अपना वादा याद नहीं रहता, इसलिए वादा पूरा करना नहीं है तो घोषणाा पत्र में कुछ भी शामिल कर लो। वहीं किराने की दूकान चलाने वाले शिवसरन मोदनवाल कहते हैं कि मोदी और योगी जी का काम अच्छा, लेकिन जीएसटी दर कम होनी चाहिए। चाय की चुस्की ले रहे राम खेलावन बोल पड़ते हैं कि कांग्रेस ने 60 साल की हुकूमत में मुस्लिमों और गरीबों के लिए कुछ नहीं किया। धम्मौर के राम दुलार मौर्य कहते हैं कि सपा, बसपा या कांग्रेस को वोट देने में बुराई नहीं है। लेकिन पीएम मोदी और सीएम योगी ने जय जवान-जय किसान का नारा सार्थक किया है। इसलिए योगी अगेन…….। चर्चा कुछ आगे बढ़ती है तो कादीपुर के राहुल बोल पड़ते हैं कि मोदी जी ने रोजगार नहीं दिया लेकिन सपा, बसपा और कांग्रेस ने भी जनता से झूठे वादे किए। कुड़वार के शिवपूजन यादव को महागठबन्धन को वोट देने में कोई हर्ज नहीं है। लेकिन उन्हें देशा और प्रदेश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करना कत्तई पसन्द नहीं है। उनका साफ कहना है कि देश-प्रदेश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ न बाबा न । वहीं बैठे अधिवक्तजा श्रीकान्त पाण्डेय बड़बड़ाने लगते है,,,,, कांग्रेस और सपा के राज में तो आतंकी बिरयानी खाते थे, लेकिन अब देखौ……हमारी सेना ने आतंकियों को पाकिस्तान में घुसकर मारा। राम विशाल यादव बोल पड़ते हैं कि यह सच है कि योगीराज में जितना लाभ मुसलमानों को मिला, उतना हिन्दुओं को नहीं मिला। पांच साल प्रदेश में कहीं भी दंगा नहीं हुआ, इससे बढि़या शासन क्या होगा ? दीपचन्द धुरिया कहते हैं कि एयर स्ट्राइक पर सबूत मांग कर सेना का मनोबल कमजोर करने वालों को हम कत्तई वोट नहीं देंगे। वहीं बैठे कूरेभार के राम धीरज कहते हैं कि योगी और मोदी ने उतना काम नहीं किया जितना हल्ला मचाया जा रहा हैं।

उनकी बात काटते हुए जयसिंहपुर के जितेन्द्र कुमार गुप्ता बोले कि क्या बात करते हो, भाजपा की नीतियों से नया वोटर जुड़ा है। इसका प्रमाण तो मैं खुद हूं। वहीं बैठे मोतीलाल मौर्य ने कहा कि यह ठीक है कि योगी और मोदी ने काम किया लेकिन ऐसा भी नहीं है कि कांग्रेस ने कोई काम ही नहीं किया। इतने पर राधेश्याम यादव बोल पड़ते हैं कि सच तो यह है कि कांग्रेस ने ही काम किया। भाजपा तो केवल सरकारी संसाधनो को बेच रही है। प्रदेश में भी योगी सरकार ने कुछ नया नहीं किया। केवल पुराने कामों का फीता काटते रहे। भाजपा द्वारा जनता को केवल परेशानियांे की सौगात दी गयी है। आज न्यायालय परिसरों में स्टाम्प पेपरों का अकाल आ गया। ई-स्टाम्पिंग में वेण्डर जनता को लूट रहे हैं। दस रूपए के स्टाम्प को बीस से तीस रूपये में लेना पड़ रहा है। जनता का ध्यान भटकाने के लिए भाजपाई हिन्दू-मुसलमान, पाकिस्तान व राम मन्दिर का राग अलापते रहते हैं और मुख्यमंत्री जी ठोंकने वाली भाषा बोलते हैं। जो किसी भी दशा में अनुचित है।  

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल प्रयागराज महाकुंभ में मीडिया की शिकायत के बाद मेलाधिकारी महाकुंभ IAS विजय किरण आनंद बेहद नाराज़ दिखे.. कानपुर के मैनावती मार्ग पर GD गोयनका स्कूल की बस पलटी, कई बच्चे घायल। मोनालिसा ने बताई महाकुंभ छोड़ने की वजह रेलवे ग्रुप – डी की नई भर्ती मांग को लेकर छात्रों का प्रदर्शन