शाहदरा में बुजुर्ग दंपत्ति की संदिग्ध मौत, तीसरी मंजिल पर अलग-अलग कमरों में मिले शव

नई दिल्ली। शाहदरा इलाके में स्थित राम नगर एक्सटेंशन में बुजुर्ग दंपत्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने का मामला सामने आया है, जिसके बाद सूचना एम.एस.पार्क थाना पुलिस को दी गई,
इस दौरान उनके पड़ोसी ने बताया कि उनके घर से पहले चिल्लाने की आवाजे सुनाई दे रही थी। इसी बीच उन्होंने अपने सामने वाले पड़ोसी के साथ मिलकर दंपति के घर में पहुँच गए थे, उन्होंने देखा कि दंपत्ति बेहोशी की हालत में पड़े हुए थे, जिसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई, साथ ही मृतक के परिजनों को भी फोन करके सूचित किया गया। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई, जिसके बाद टीम द्वारा जांच शुरू की गई, इस दौरान मृतक दंपत्ति के पुत्र ने पुलिस को बताया कि देर रात करीब 11:45 बजे घर पहुंचा था, लेकिन माता-पिता घर में बेहोश की हालत में पड़े हुए थे। इसी बीच आवाज सुनकर आस-पास के लोगों घर में इकट्ठा हो गए थे। डीसीपी प्रशांत गौतम कुमार ने कहा कि पुलिस टीम द्वारा निरीक्षण किया गया, तो पता चला कि मकान की तीसरी मंजिल पर 2 अलग-अलग कमरों में 2 शव बरामद हुए थे। पुलिस ने मृत महिला की पहचान (65) वर्षीय परवेश बंसल के रूप में की है, जबकि मृत पुरुष की पहचान (75) वर्षीय वीरेंद्र कुमार बंसल के रूप में की गई, दोनों उसी मकान में रहते थे। डीसीपी ने कहा कि मृतक वीरेंद्र कुमार बंसल के चेहरे पर चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। इस घटना की गंभीरता को देखते हुए टीम द्वारा घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया है। साथ ही फोटोग्राफी व अन्य वैज्ञानिक साक्ष्य एकत्र किए गए हैं। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल के शवगृह में सुरक्षित रखवा दिया गया है। इस मामले में पुलिस हर पहलू से जांच कर है। हालाकि लूटपाट की आशंका से भी इनकार नहीं किया जा सकता है। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। साथ ही पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी खंगाल रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें