
बिजनौर, नहटौर। जिले में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में आगामी 21 नवंबर को नहटौर विधानसभा क्षेत्र में “एकता पदयात्रा” आयोजित की जाएगी।
कार्यक्रम की तैयारी एवं योजना को लेकर आज ओम सेवा सदन, नहटौर पर भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं एवं क्षेत्र के वरिष्ठ जनों की उपस्थिति में बैठक आयोजित की गई, जिसमें यात्रा को सफल बनाने हेतु विस्तृत रूपरेखा तैयार की गई।
इस मौके पर विधायक ओमकुमार ने लौह पुरुष सरदार पटेल जी के आदर्शों और राष्ट्रीय एकता के संदेश को जन-जन तक पहुँचाना ही इस पदयात्रा का मुख्य उद्देश्य बताया है।उन्होंने सभी से यात्रा को सफल बनाने की अपील की।












