ईद-उल-फितर : डीएम व एसपी ने किया भ्रमण, चप्पे-चप्पे पर पुलिस, डॉन कैमरे से निगरानी

  • ईद उल फितर पर डीएम व एसपी ने भृमण कर लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा
  • चप्पे-चप्पे पर तैनात रहा पुलिस बल, डॉन कैमरे ने रखी नजर

कासगंज। ईद-उल-फितर की नमाज को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए जिलाधिकारी कासगंज श्रीमती मेधा रुपम और पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा ने प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ मिलकर जिले में सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने विभिन्न ईदगाहों, मस्जिदों और मुख्य मार्गों पर भ्रमण करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।

इस दौरान जिलाधिकारी ने ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों को सतर्कता के साथ अपनी जिम्मेदारियों का पालन करने के लिए निर्देशित किया। इसके साथ ही, उन्होंने ड्रोन कैमरों के माध्यम से सुरक्षा की निगरानी रखने और अराजक तत्वों पर नजर रखने को लेकर भी आवश्यक निर्देश दिए।

महिलाओं ने धर्मगुरुओं एवं आम जन से वार्ता करते हुए त्यौहार को आपसी सौहार्द के साथ मनाने की अपील की। इस पहल के तहत प्रशासन ने ईद-उल-फितर के पर्व पर शांति और सद्भावना बनाए रखने की अपेक्षा की है।

जनता से अपील की गई है कि वे अपनत्व और भाईचारे के साथ इस त्योहार को मनाएं और किसी भी अप्रिय घटना की जानकारी तुरंत संबंधित अधिकारियों को दें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें