कल दिखा था ईद का चांद, आज मस्जिदों में मनाया जा रहा ईदगाह

  • चांद दिखाई दिया ईद की नमाज ईदगाह, मस्जिदों में 31 मार्च को होगी
  • नमाज के बाद देश में अमन शांति के लिए दुआ की जाएगी

नानपारा/बहराइच। पवित्र महीने रमजान की समाप्ति पर रविवार की शाम को ईद का चांद दिखाई दिया। चांद नजर आते ही लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई विशेष कर बच्चों ने पटाखे दागे और ईद की खुशी में जुट गए।

ईद की नमाज विभिन्न ईदगाह /मस्जिदों में सोमवार को परंपरागत होगी नानपारा की नई ईदगाह में नमाज सुबह 9:00 बजे होगी इसको मौलाना मोहम्मद अफजल नदवी पढ़ाएंगे इसी तरह शहर की पुरानी ईदगाह में नमाज 10:00 बजे होगी बाजार वाली मस्जिद में ईद की नमाज 8:00 बजे होगी खैरुल उलूम मस्जिद में 7:30 बजे होगी बचाओ वाली मस्जिद में 8:00 बजे होगी तहसीलदार वाली मस्जिद में 8:30 बजे होगी राजा वाली मस्जिद में 9:30 बजे होगी कॉलोनी मस्जिद में 8:15 बजे होगी, बेगम वाली मस्जिद में ईद की नमाज 8:00 बजे होगी, कसकर मस्जिद में 8:30 बजे होगी, हकीम कैसर मस्जिद में 9:00 बजे होगी, बिलाल मस्जिद में 8:00 बजे होगी और शिया मस्जिद नवाब मुंनन साहब में ईद की नमाज 10:10 पर पढ़ाई जाएगी।

ईद की नमाज के लिए मुसलमानो ने तैयारी पूरी कर ली है ईद की नमाज के बाद ईदगाह और मस्जिदों में देश में अमन, शांति के लिए दुआ की जाएगी। इसके बाद लोग परंपरागत गले मिलेंगे और एक दूसरे को सेवइयां खिलाएंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई