
पाली, हरदोई। ईद उल फितर का पर्व पाली कस्बे में परम्परागत तरीके से हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। घरों से तैयार होकर मुस्लिम समाज के लोग ईदगाह मस्जिद पहुंचे और ईद की नमाज अदा की, साथ ही मुल्क में अमन चैन और तरक्की व खुशहाली की दुआ की।
पाली नगर में सोमवार को सुबह मुस्लिम समुदाय के लोग तैयार होकर नए कपड़े पहन कर ईदगाह पहुंचे और पूर्व निर्धारित समय 8 बजे पर ईद की नमाज अदा की। ईद की नमाज के दौरान मुस्लिम लोगों ने अल्लाह से मुल्क की तरक्की और खुशहाली की दुआ की। इस मौके पर पेश इमाम मोहम्मद असलम खान कादरी ने कहा कि इस्लाम शांति और सौहार्द का पैगाम देने वाला मजहब है।

उन्होंने कहा कि हमारा मुल्क गंगा-जमुनी तहजीब वाला मुल्क है। यहां हमेशा मोहब्बत का राज रहा है और रहेगा। इस मुल्क में नफरत की कभी न जगह थी और न रहेगी। ईद की नमाज के बाद सभी ने एक दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। ईद के त्यौहार को लेकर बच्चों से लेकर बड़ों तक में बेहद उत्साह देखने को मिला। छोटे-छोटे बच्चों ने भी एक दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी। सपा नेता व पूर्व जिलाध्यक्ष पम्मू यादव ने मुस्लिम लोगों के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी।
वहीं पूर्व विधायक बाबू खां के सुपुत्र सरताज खां और पाली नगर पंचायत के चेयरमैन रिज़वान खां ने भी ईदगाह परिसर में लोगों को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। ईदगाह परिसर में सुरक्षा को लेकर थानाध्यक्ष सोमपाल गंगवार एवं कस्बा चौकी इंचार्ज उमेश चंद्र तिवारी के नेतृत्व में पुलिस एवं पीएसी बल मौजूद रहा। इस दौरान पंचायत के कर्मचारी भी मौजूद रहे।