भास्कर समाचार सेवा
रामपुर। रविवार को शहर स्थित गांधी समाधि के पास रंगोली मण्डप मे हिन्द भाईचारा समिति व वर्क संस्था के तत्वाधान मे ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें वेद का पाठ गायत्री मंत्र व कुरान सहित गुरुग्रंथ साहिब बाइबिल पाठ से शुरू हुआ। इस मौके पर हिन्द भाई चारा समिति के अध्यक्ष धनंजय पाठक ने अपने विचार रखते हुये कहा हम हर सम्भव प्रयास करते हे जिस्से समाज मे एकता कायम रहे यह ईद मिलन समारोह पिछले कई सालों से इसी लिए करा जाता है लेकिन कोविड-19 के चलते 2 साल से नही हो पाया था वही वर्क संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष से. अब्दुल्लाह तारीक़ ने कहा “वर्क” पिछले 37 साल से साम्प्रदायिक सौहार्द के लिए कार्य कर रहे है व आगे भी करते रहेंगे। अब्दुल्लाह तारीक़ ने कहा कुछ लोग वर्क का नाम लेकर बहुत से कार्य करते है लेकिन हम अपना सदस्यों को आईडी कार्ड जारी करते है व उन्ही को रजिस्टर्ड मेंबर कहते है यदि कोई हमारे कार्यो से खुश है और कही भी कार्य करता है उसके लिए संस्था का रजिस्टर्ड सदस्य होना आवश्यक है देश मे शांति उन्नति व एकता के लिए सभी धर्मों के लोगों को मिल कर कार्य करना होगा। जिस तरह इस ईद मिलन पर हिन्दू संगठनों ने ईद पर मुबारक़ बाद दी क्योकि यह रामपुर में पहला मौका है जब हिन्दू संगठनों ने मुस्लिमो को ईद पर मुबारक़ बाद दी व फूल बरसाए उसी तरह से मुस्लिम लोगों को भी हिन्दू पर्वो पर हिन्दू समाज से मिलकर उनको मुबारक़ बाद देना चाहिए जिससे हिन्दू मुस्लिम व सर्व धर्म मे एकता का संदेश जाए व एक दूसरे को करीब से समझा जा सके। इस मौके पर दोनों संस्थाओं के कार्यकर्ता कीर्ति तवादरे, डॉ. गौहर अली ,राहुल,विशाल, अनुज,सन्नी ठाकुर ,शीराज़ खान, मुदासिर अली खान, डॉ.ज़ोहर अली ,कुँवर पाल सिंह,पं. राजकुमार, आर के दक्ष ,सुहेल खान,मुसर्रत अली,हामिद रज़ा व वर्क की वीमेन विंग टीम की अध्यक्ष सूमो ज़ुबैर तारीक़ व उनकी टीम सहित अधिक संख्या मे लोग मौजूद रहे
खबरें और भी हैं...
बजट में महंगे इलाज और महंगी दवाओं से मिल सकती है बड़ी राहत
बिज़नेस, बड़ी खबर
लखनऊ में भीषण सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत, सात घायल
उत्तरप्रदेश, लखनऊ
बाइक सवारों ने फायरिंग कर फैलाई दहशत, मचा हड़कंप, मौके पर पहुंची पुलिस
क्राइम, उत्तरप्रदेश