मेरठ को सुगम्य पर्यटन गन्तव्य केन्द्र के रूप में विकसित करने की कवायद

-जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुयी जिला पर्यटन एवं सस्कृति प्रोत्साहन परिषद समिति की बैठक
भास्कर समाचार सेवा

मेरठ। कलट्रेट सभागार में जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में जिला पर्यटन एवं सस्कृति प्रोत्साहन परिषद समिति की बैठक सम्पन्न हुई।
जिलाधिकारी ने कहा कि जिला पर्यटन प्रोत्साहन एवं पर्यटन विकास की सम्भावनाओं को दृष्टिगत रखते हुए प्रदेश स्तर पर मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में पर्यटन प्रोत्साहन का गठन किया गया है। समिति द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में पर्यटन विभाग को निर्देशित किया कि जनपद में पर्यटन योजनाओं के क्रियान्वयन में त्वरित निर्णय तथा अन्य विभागों के साथ समन्वय, पर्यटन विकास की नवीन सम्भावनाओं के अन्वेषण, पर्यटन उद्योग की समस्याओं के निस्तारण हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। जिससे कि मेरठ को एक सुगम्य पर्यटन गन्तव्य केन्द्र के रूप में विकसित किया जा सके।इस अवसर पर क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी, मुख्य कोषाधिकारी, क्षेत्रीय प्रबन्धक उप्र परिवहन निगम, सहायक नगर आयुक्त, अधिशासी अभियन्ता, लोक निर्माण पुरातत्व अधिकारी एवं अन्य विभाग के अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें