खबर का असर: अवैध प्लाटिंग पर चला एचपीडीए का बुलडोजर

दैनिक भास्कर में खबर प्रकाशित होने पर जागा प्रसाशन

नवीन गौतम
हापुड़। गढ़मुक्तेश्वर तहसील क्षेत्र में भू-माफियाओं द्वारा खेती की जमीन पर अवैध रूप से प्लाटिंग का धंधा जोरो पर चल रहा है। जिसको लेकर दैनिक भास्कर ने शुक्रवार को खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। जिसके बाद एचपीडीए के अधिकारियों ने शुक्रवार को गढ़मुक्तेश्वर में हो रही दिल्ली मुरादाबाद रोड़ स्थित अवैध कॉलोनी पर कार्यवाही करते हुए बुलडोजर से प्लाटिंग की दीवारों को ध्वस्त कर दिया। एचपीडीए की लगातार कार्यवाही के बाद भी भू-माफियाओं के हौंसले बुलंद है। गढ़मुक्तेश्वर तहसील क्षेत्र में काफी जगह अवैध प्लाटिंग का कार्य जोरों पर चल रहा है। अधिकारियों द्वारा अवैध प्लाटिंग करने वालों से पहले से ही मिलीभगत हो जाती है, जिसके बाद वह बड़े अफसरों को कार्रवाई का दिखावा करने के लिए बुल्डोजर लेकर कई स्थानों पर ध्वस्तीकरण करते हैं। जिसके बाद फिर प्रोपट्री डीलर बैखोफ होकर प्लाटिंग करना शुरु कर देते हैं। इतना ही नहीं इन कॉलोनियों में लोगों ने बिना आबादी दर्ज कृषि की भूमि पर अपने मकान भी बनाने शुरू कर दिए हैं।गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में अभी दर्जनों कॉलोनी ऐसी हैं जिनपर अभी एचपीडीए की नजर भी नहीं पड़ी है। या फिर जानबूझकर अधिकारी उन अवैध प्लाटिंग को नजर अंदाज करने में लगे हैं। ओएसडी दिनेश कुमार का कहना है कि गढ़मुक्तेश्वर में अवैध प्लाटिंग का ध्वस्थिकर्ण किया गया है आगे भी ऐसी कॉलोनियों को चिन्हित कर कार्यवाही जारी रहेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें