भोपाल सहित प्रदेश में ठंड का असर जारी, फरवरी में एक और ठंडे दौर का अनुमान

राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के कई जिलों में ठंड का असर जारी है। प्रदेश में फरवरी के पहले सप्ताह में ठंड का एक और दौर आने का अनुमान है। हालांकि, कड़ाके की ठंड नहीं पड़ेगी, लेकिन कई शहरों में तापमान 5 से 8 डिग्री के बीच रह सकता है। मौसम वैज्ञानिक का कहना है कि अगले 4 दिन में दो वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) एक्टिव हो रहे हैं, लेकिन प्रदेश में असर कम रहेगा। इस वजह से अब बारिश के आसार नहीं है।

मौसम विभाग के अनुसार, 1 और 3 फरवरी को वेस्टर्न डिस्टरबेंस पश्चिम-उत्तर भारत को प्रभावित कर सकता है। इसका असर प्रदेश में कम देखने को मिलेगा। ग्वालियर-चंबल और उज्जैन संभाग में बादल जरूर छा सकते हैं। राजस्थान के ऊपर ही असर देखने को मिलेगा। फरवरी के पहले सप्ताह में मौसम का मिला-जुआ असर रहेगा। सुबह और रात में ठंड रहेगी। इससे ठंड का एक दौर और आ सकता है। तापमान में गिरावट होगी। दूसरी ओर, दिन में धूप खिली रहेगी। आज शुक्रवार को दिन में गर्मी का अहसास होगा, लेकिन रात और सुबह में ठंड पड़ेगी। जबकि 1 फरवरी को प्रदेश में कहीं-कहीं बादल छा सकते हैं।

प्रदेश के कई शहरों में दिन में गर्मी का असर देखने को मिल रहा है। कुछ शहरों का तापमान 28 डिग्री के पार पहुंच गया है। गुरुवार को सिवनी में पारा सबसे ज्यादा 33 डिग्री तक पहुंच गया। खंडवा में पारा 32.1 डिग्री, मंडला में 32 डिग्री रहा। वहीं, खरगोन, रतलाम, नर्मदापुरम, सागर में 31 डिग्री के पार रहा। भोपाल, बैतूल, गुना, शिवपुरी, उज्जैन, दमोह, जबलपुर, खजुराहो, सतना, टीकमगढ़, उमरिया में पारा 29-30 डिग्री के बीच दर्ज किया गया। रात के तापमान में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है। सिवनी, नर्मदापुरम, धार और छिंदवाड़ा में पारा 15 डिग्री से ज्यादा ही रहा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर